Aligarh News: अलीगढ़ के सेंटर प्वाइंट स्थित सिटी सेंटर मॉल से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक गार्ड ने एक सफाईकर्मी को गोली मार दी. गोली लगने के बाद सफाईकर्मी को उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है.
गार्ड और सफाईकर्मी में हुआ था झगड़ा
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि, आज सुबह 10 बजे सिटी सेंटर मॉल के गार्ड और एक सफाईकर्मी के बीच झगड़ा हो गया. जिसको लेकर के गार्ड ने सफाई कर्मी को गोली मार दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सफाईकर्मी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.
गोली मारकर सिक्योरिटी गार्ड फरार
सेंटर प्वाइंट के सिटी सेंटर माल में सिक्योरिटी गार्ड मैनपुरी के अंशु चौहान की सुबह सफाईकर्मी सराय हकीम निवासी पुनीत से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. कुछ लोगों ने बीच बचाव किया. गार्ड ने अपनी बंदूक से गोली चला दी, जो सफाईकर्मी के पेट में लगी. सफाईकर्मी अस्पताल को ले जाया गया, जहां सफाईकर्मी को मृत घोषित कर दिया गया. दोनों के बीच 15 दिन पहले भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. आरोपित गार्ड अभी फरार है.
सफाईकर्मी मौत पर वाल्मीकि समाज में रोष
सिटी सेंटर मॉल पर सफाईकर्मी की गोली मारकर हत्या के विरोध में बाल्मीकि समाज में रोष व्याप्त है. लोगों का मॉल पर जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. मैरिस रोड पर जाम लगा दिया गया है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा