Aligarh News: आलू के बोरे के नीचे रखकर हो रही थी शराब की तस्करी, 360 से अधिक पेटी जब्त

Aligarh News: अलीगढ़ पुलिस ने बताया पंजाब से अंग्रेजी शराब की एक खेप कैंटर में अलीगढ़ से होते हुए बिहार ले जाई जा रही थी. कैंटर में आलू के बोरों के नीचे शराब की पेटियां रखी गई थी. कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2023 7:05 PM
feature

Aligarh News: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान मौके से 360 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पंजाब से अंग्रेजी शराब की एक खेप केंटर से अलीगढ़ से होते हुए बिहार ले जाई जा रही थी. इस दौरान पुलिस चेंकिग के दौरान गाड़ी को कब्जे में लिया. और तलाशी में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई.

पुलिस ने बताया पंजाब से अंग्रेजी शराब की एक खेप कैंटर में अलीगढ़ से होते हुए बिहार ले जाई जा रही थी. कैंटर में आलू के बोरों के नीचे शराब की पेटियां रखी गई थी. गंगीरी पुलिस ने शराब की 25 लाख कीमत वाली 360 पेटियां जब्त कर ली है. साथ ही कैंटर चालक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

थाना गंगीरी के एसआई सुनील कुमार त्रिपाठी ने बताया शुक्रवार गस्त के दौरान हमें खबर मिली थी की एक कैंटर में लदी गैर प्रांत की शराब ले जाई जा रही है. जिसके बारे में सीओ शुभेंदु को बताया. सीओ ने टीम बनाकर थाना क्षेत्र के तेहरा मोड़ पर कैंटर को रोका. इस दौरान चालक ने कैंटर को पुलिस टीम के ऊपर चढ़ाने की भी कोशिश की. जहां एसआई अरबिंद सिंह के पैर में चोट आ गई. कैंटर को रोकर चेक किया, तो उसके अंदर पंजाब ब्रांड की शराब की 360 पेटियां बरामद की गई. पेटियों के ऊपर आलू की बोरियां लदी हुईं थी. बोरियों को हटा कर देखा, तो नीचे शराब की पेटियां पड़ी थी.

छर्रा सीओ शुभेंदु ने बताया कि कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. चालक की पहचान प्रेमचंद्र रावत पुत्र भग्गाजी रावत निवासी गांव सुरेरा, थाना डूगलापुर, जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान के रूप में हुई है. पूछताछ में बताया कि दूसरी बार वह शराब कैंटर में लाद कर पंजाब से लखनऊ ले जा रहा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version