Allahabad University: 400 प्रतिशत फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 400 प्रतिशत फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का आंदोलन उग्र हो रहा है. गुरुवार रात को छात्रों ने मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. साथ ही सड़क पर उतरने की चेतावनी भी जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2022 9:00 AM
an image

Prayagraj News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 400 प्रतिशत फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने गुरुवार देर रात मशाल जुलूस निकाला. छात्र मशाल लेकर छात्रसंघ भवन से चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा तक गये. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से फीस वापस लेने की मांग की. फीस वृद्धि के आंदोलन के बीच सपा नेता व मेरठ से विधायक अतुल प्रधान भी प्रयागराज पहुंच गये हैं.

सपा विधायक अतुल प्रधान ने दिया समर्थन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर की वृद्धि के विरोध में व छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर छात्रसंघ संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में 790 दिन से आंदोलन चल रहा है. इसमें 400 फीसदी फीस वृद्धि ने आग में घी डालने का कार्य किया है. छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं. सपा विधायक अतुल प्रधान भी धरना स्थल पर पहुंचे और इस मामले को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया.

बुद्धि-शुद्धि यज्ञ भी किया, लाइब्रेरी गेट पर ताला जड़ा

उधर एबीवीपी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी गेट के सामने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया. छात्रों ने लाइब्रेरी के सामने मुख्य गेट पर ताला लगा दिय. आंदोलन को समर्थन देने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह भी पहुंच गयी थी. छात्र शुक्रवार को विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला बंदी का मन बना रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version