Prayagraj News: ट्यूबवेल में सोते युवक की ईंट से कुचलकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज के नवाबगंज में आज उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब ट्यूबल में एक व्यक्ति की लाश मिली. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2022 6:27 PM
Prayagraj Crime News: प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर निवासी व्यक्ति की घर से कुछ दूरी पर स्थित ट्यूबल में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का नाम बहादुर पटेल (40) पुत्र छोटे लाल पटेल बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
मामले को लेकर एसपी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि व्यक्ति की हत्या ईंट से सिर को कूंचकर की गई है. परिजनों के मुताबिक युवक रात का भोजन करने के बाद ट्यूबवेल पर सोने आया था. पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि कुछ दिन पहले युवक का जमीन को लेकर विवाद हुआ था.
हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर करवाई की जा रही है. जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.