प्रयागराज में 7073 गैंग की दहशत: 40 बाइकों पर निकली लाठी-डंडा गैंग की रैली, पुलिस ने 9 को दबोचा

Prayagraj News: प्रयागराज में 7073 गैंग के करीब 90 युवक 40 बाइकों पर लाठी-डंडा लेकर शहर में निकले, जिससे अफरा-तफरी मच गई. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और फ्लाईओवर के पास नौ युवकों को गिरफ्तार किया गया. बाकी की तलाश जारी है.

By Abhishek Singh | July 28, 2025 4:30 PM
an image

Prayagraj News: प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब करीब 90 युवक 40 बाइकों पर सवार होकर हिंदू हास्टल चौराहे के पास एकत्र हो गए. सभी के हाथ में लाठी-डंडे थे और वे तेज रफ्तार में हार्न बजाते हुए सड़कों पर दौड़ने लगे. बाइकों पर बैठे ये युवक शोर मचाते हुए जब सड़क से गुजरे तो राहगीरों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस हुई सतर्क

इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया, जो कुछ ही देर में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में सड़क पर लाठी-डंडा लेकर दौड़ते बाइकों का हुजूम दिखाई दिया, जिससे पूरे शहर में तनाव का माहौल बन गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और सिविल लाइंस थाना पुलिस ने हाई कोर्ट फ्लाईओवर के पास घेराबंदी शुरू कर दी.

तीन बाइकों पर सवार नौ युवक पकड़े गए, बाकी फरार

पुलिस की घेराबंदी देख बाइक सवार युवक इधर-उधर भागने लगे. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बाइकों पर सवार नौ युवकों को दबोच लिया. पूछताछ में सामने आया कि ये सभी युवक ‘7073 गैंग’ से जुड़े हुए हैं. गैंग के तीन प्रमुख सदस्य अमन कुरैशी, रुद्र और अल्तमय इस पूरे प्रदर्शन के मास्टरमाइंड निकले. पुलिस को जांच में पता चला कि इस नाम से एक वॉट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है, जिसमें सभी सदस्यों को लाठी-डंडा लेकर हिंदू हास्टल चौराहे पर पहुंचने का संदेश भेजा गया था.

मोबाइल खंगाले तो सामने आए कई नाम, दहशत फैलाना था मकसद

पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के मोबाइल जब खंगाले तो कई और सदस्यों के नाम सामने आए. इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव ने बताया कि गैंग के सदस्य शहर में डर और दहशत फैलाने के इरादे से यह करतूत कर रहे थे. फिलहाल गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है और फरार अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ये हैं गिरफ्तार युवक

पकड़े गए युवकों में कौशांबी जनपद के मूरतगंज से मो. साज, मोइम अहमद, तौहीद अहमद और मो. इमरान शामिल हैं. इनके अलावा प्रयागराज के आदित्य कुशवाहा, राजमलिक, विकास सोनी, रितेश साहू और सक्षम तिवारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. सभी पर सिविल लाइंस थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, गैंग पर कसेगा शिकंजा

पुलिस का कहना है कि समय रहते कार्रवाई नहीं की जाती तो हालात बिगड़ सकते थे. अब पूरे गैंग की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही सभी फरार सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले के बाद शहर में पुलिस की सख्ती और बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में कोई भी गैंग इस तरह की हरकत दोहराने की हिम्मत न कर सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां प्रयागराज न्यूज़ (Prayagraj News) , प्रयागराज हिंदी समाचार (Prayagraj News in Hindi), ताज़ा प्रयागराज समाचार (Latest Prayagraj Samachar), प्रयागराज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Prayagraj Politics News), प्रयागराज एजुकेशन न्यूज़ (Prayagraj Education News), प्रयागराज मौसम न्यूज़ (Prayagraj Weather News) और प्रयागराज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version