प्रयागराज-विंध्याचल में विकास की क्रांति! मुख्यमंत्री योगी ने की हाईलेवल बैठक, मेगा प्रोजेक्ट्स को मिली हरी झंडी

Prayagraj News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में विंध्याचल मंडल के जनप्रतिनिधियों संग उच्चस्तरीय बैठक कर क्षेत्रीय विकास कार्यों की समीक्षा की. सड़कों, पुलों, पर्यटन और आधारभूत संरचना से जुड़े मेगा प्रोजेक्ट्स को शीघ्र स्वीकृति और समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए.

By Abhishek Singh | July 29, 2025 5:07 PM
an image

Prayagraj News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज सर्किट हाउस में प्रयागराज और विंध्यांचल मंडल के सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों की परिस्थितियों, जनअपेक्षाओं और प्राथमिकताओं पर सीधा संवाद किया.

क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी प्राथमिकता

सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि विकास का लाभ सभी क्षेत्रों को समान रूप से मिलना चाहिए. इसलिए अधूरी योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए. सिंगल कनेक्टिविटी वाली सड़कों, ब्लैक स्पॉट और रोड सेफ्टी के कार्यों को शीघ्र स्वीकृति देने पर जोर दिया.

जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर ही होगी विकास योजनाओं की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग (PWD) और धर्मार्थ कार्य विभाग को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत कार्य प्रस्तावों की विधानसभावार प्राथमिकता तय की जाए और उसी के अनुरूप कार्यों को क्रियान्वित किया जाए. उन्होंने प्रस्तावों की नंबरिंग कराकर कार्यों को शीघ्र मंजूरी देने के निर्देश भी दिए.

स्थानीय मार्गदर्शन से बनेगी योजनाओं की दिशा

नगर विकास विभाग को निर्देशित किया गया कि किसी भी योजना का प्रस्ताव तैयार करने से पहले संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मार्गदर्शन जरूर लें. मुख्यमंत्री ने शिलापट्टों पर जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित करने की बात भी दोहराई, जिससे जनभागीदारी और पारदर्शिता बनी रहे.

प्रयागराज-विंध्यांचल क्षेत्र को धार्मिक-सांस्कृतिक आधार पर विशेष विकास की योजना

सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज और विंध्यांचल मंडल उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक पहचान हैं. धार्मिक स्थलों तक कनेक्टिविटी, लॉजिस्टिक्स हब, फ्लाईओवर, आरओबी, ब्रिज और पंटून ब्रिज जैसे कार्य स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति देंगे. मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की भी गुणवत्ता के साथ पूर्ति का निर्देश दिया गया.

15 सितंबर के बाद होगा कार्यों का भूमि पूजन और शिलान्यास

सीएम योगी ने यह भी कहा कि जिन कार्यों की प्राथमिकता तय हो चुकी है, उनकी तकनीकी जांच पूरी कर 15 सितंबर के बाद भूमि पूजन और शिलान्यास की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए. सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, पारदर्शी और तकनीकी मानकों के अनुरूप किया जाए.

वरिष्ठ मंत्रियों व अधिकारियों की मौजूदगी

इस बैठक में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, राज्य मंत्री संजीव गोंड, महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी.के. सिंह समेत प्रयागराज और विंध्यांचल मंडल के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां प्रयागराज न्यूज़ (Prayagraj News) , प्रयागराज हिंदी समाचार (Prayagraj News in Hindi), ताज़ा प्रयागराज समाचार (Latest Prayagraj Samachar), प्रयागराज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Prayagraj Politics News), प्रयागराज एजुकेशन न्यूज़ (Prayagraj Education News), प्रयागराज मौसम न्यूज़ (Prayagraj Weather News) और प्रयागराज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version