प्रयागराज में पुलिस टीम की बस पर पथराव, मतदान कराने भदोही जा रही थी टीम

प्रयागराज में जा रही पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. पथराव से बस का कांच टूट गया. थरवई पुलिस ने इस संबध में दो लोगों को हिरासत में लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2022 8:28 PM
an image

Prayagraj News. प्रयागराज जिले के गंगापार थरवई थाना क्षेत्र में सोमवार को फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान को सम्पन्य करा भदोही जा रही पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. मामला ओवरटेक से जुड़ा बताया जा रहा. पथराव से बस का कांच टूट गया. थरवई पुलिस ने इस संबध में दो लोगों को हिरासत में लिया है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार को थरवई थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर थानापुर गांव के सामने जैसे पुलिस के जवानों को लेकर बस पहुंची, एक वाहन को ओवर टेक करने को लेकर चालक से कहासुनी हो गई. इसके बाद युवक ने फोन कर तत्काल कुछ लोगों को बुला लिया. जिसके बाद पहुंचे लोगों ने बस पर पथराव कर दिया. पथराव में बस के कांच टूट गए.

बस में बैठे पुलिस कर्मियों ने उपद्रवियों को दौड़ा कर पकड़ा

पथराव के बाद बस में बैठे पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर दो उपद्रवियों को पकड़ लिया. घटना की सूचना पर पहुंची थरवई पुलिस ने तहरीर के आधार पर शिव प्रकाश विश्वकर्मा निवासी चकिया थाना सराय इनायत एवं महेंद्र यादव निवासी बगई कला थाना सराय इनायत और 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

शिव प्रकाश और महेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में थरवई थाना इंस्पेक्टर का कहना है कि बस रोकवाने को लेकर कहासुनी के बाद पत्थरबाजी की गई. दो को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है. अन्य चार की तलाश जारी है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version