क्या है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में संगीत सोम कहते नजर आ रहे हैं कि जितने लोग अपने टिकट की दावेदारी करते हुए सरधना क्षेत्र में घूम रहे हैं, मैं सब को जानता हूं. इनकी चकरी कहां से घूम रही है, मुझे सब पता है. कुछ लोग तो पार्टी में भी नहीं हैं और क्षेत्र में अपने टिकट की दावेदारी जता रहे हैं. पता नहीं इनकी जेब में किसने टिकट रख दिया. अभी तो अमित शाह को भी नहीं पता कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे. उनका टिकट कहां से होगा.
Also Read: ‘भाजपा को अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख लेना चाहिए’, अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज
बीजेपी विधायक ने कहा कि पार्टी रोज कहती है कि कोई भी आदमी यह ना कहे कि उसका टिकट हो गया है. अगर कोई यह कहेगा तो उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा. यह टिकट बस का नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे भी ऐसे ही टिकट नहीं मिला. बड़ी-बड़ी रैली व सम्मेलन के चलते टिकट मिला. चौबीसी के हर एक गांव से बड़ी संख्या में बस सम्मेलन में जाया करती थी.
वहीं, बीजेपी नेता लाल सिंह सैनी की माता के निधन पर आयोजित शोक सभा में श्रद्धांजलि देने पहुंचे विधायक संगीत सोम ने कहा कि विपक्षी दल किसानों को भड़काने और गुमराह करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए सबसे अधिक योजना चलायी हैं.
Also Read: UP Politics: समाजवादी पार्टी को चौतरफा घेरेगी बीजेपी, अखिलेश यादव के लिए बनायी यह खास रणनीति
Posted by : Achyut Kumar