बरेली में लकड़ी कारोबारी से सात लाख की लूट
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नरियावल निवासी गिरीश कुमार अपने रिश्तेदार अर्जुन कुमार के साथ लकड़ी का कारोबार करते हैं. बुधवार को लकड़ी के कारोबार के संबंध में आठ लाख रुपए लेकर जा रहे थे. उन्होंने एक लाख रूपये जेब में रख लिए, जबकि सात लाख रुपए बैग में लेकर जा रहे थे. उड़ला जागीर गांव के तिराहे के पास स्थित रोहिला पब्लिक स्कूल के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी को पैर से मारकर गिरा दिया. इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर हो फरार होने लगे.
सीसीटीवी फुटेज से की जा रही आरोपियों की पहचान
लकड़ी कारोबारी ने बैग रोकने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने तमंचा दिखाकर शोर न मचाने की हिदायत दी. इसके बाद दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए. कारोबारी ने लूट की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद बिथरी चैनपुर थाना पुलिस बदमाशों की घेराबंदी में जुट गई है. अभी तक कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस सीसीटीवी से बदमाशों की तलाश कर रही है. इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कवायद चल रही है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली