Ayodhya Deepotsav: दीपोत्सव के मंच से देश को पीएम मोदी ने दिए संदेश, 3D तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप
PM नरेंद्र मोदी ने कहा, 'लाल किले से मैंने सभी देशवासियों से पंच प्राणों को आत्मसात करने का आह्वान किया है. इन पंच प्रांणों की ऊर्जा जिस एक तत्व से जुड़ी है, वो है भारत के नागरिकों का कर्तव्य. आज अयोध्या नगरी में, दीपोत्सव के इस पावन अवसर पर हमें अपने इस संकल्प को दोहराना है, श्रीराम से सीखना है.'
By Neeraj Tiwari | October 23, 2022 7:27 PM
PM Narendra Modi Ayodhya Deepotsav 2022: पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में उमड़े संतों-महात्माओं को नमन करने के साथ ही दीपोत्सव को नई ऊर्जा देते हुए उसका शुभारंभ दिया. उन्होंने इस अवसर पर सभी रामभक्तों को पुन: बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली कुछ ऐसे समय पर आई है जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या की तस्वीर बदली है. कुछ लोगों ने अयोध्या को वीरान बना दिया था. आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. पीएम बिना भेदभाव के काम कर रहे हैं. अयोध्या में पीएम मोदी का स्वागत है. पीएम गरीबों के लिए काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘रामलला के दर्शन और उसके बाद राजा राम का अभिषेक, ये सौभाग्य रामजी की कृपा से ही मिलता है. भगवान राम ने अपने वचन में, अपने विचारों में, अपने शासन में, अपने प्रशासन में जिन मूल्यों को गढ़ा,वो सबका साथ-सबका विकास की प्रेरणा हैं और सबका विश्वास-सबका प्रयास का आधार हैं.’ भगवान राम, मर्यादापुरुषोत्तम कहे जाते हैं. मर्यादा, मान रखना भी सिखाती है और मान देना भी और मर्यादा, जिस बोध की आग्रह होती है, वो बोध कर्तव्य ही है. उन्होंने कहा, ‘लाल किले से मैंने सभी देशवासियों से पंच प्राणों को आत्मसात करने का आह्वान किया है. इन पंच प्रांणों की ऊर्जा जिस एक तत्व से जुड़ी है, वो है भारत के नागरिकों का कर्तव्य. आज अयोध्या नगरी में, दीपोत्सव के इस पावन अवसर पर हमें अपने इस संकल्प को दोहराना है, श्रीराम से सीखना है.’