बिना टेंशन लेकर पहुंचे सामान! अयोध्या राम मंदिर परिसर में लॉकर की है खास व्यवस्था

700 से अधिक लॉकरों वाली सुविधा सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध है. भक्तों के लिए अयोध्या राम मंदिर परिसर में लॉकर की खास व्यवस्था की गई है. जानें अयोध्या में कैसी चल रही है तैयारी

By Amitabh Kumar | December 28, 2023 12:10 PM
an image

अयोध्या के राम मंदिर की चर्चा इन दिनों पूरे देश में हो रही है और कई लोग यहां पहुंचने भी लगे हैं. दरअसल, 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होने वाला है. मंदिर के उद्घाटन से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को मंदिर शहर अयोध्या में एक हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद एक रोड शो करेंगे. इस बीच खबर है कि भक्तों के लिए अयोध्या राम मंदिर परिसर में लॉकर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. लॉकर सुविधा प्रबंधक, प्रिंस पाठक ने मामले को लेकर जानकारी दी कि 700 से अधिक लॉकरों वाली यह सुविधा सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध है. यहां रखे गए भक्तों के सामान की सुरक्षा के लिए कैमरे लगाए गए हैं.

अयोध्या में जगह-जगह तोरणद्वार

यहां चर्चा कर दें कि अयोध्या में होने वाले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भगवान राम की नगरी में उल्लास छाया नजर आ रहा है. यहां चारों ओर हर्ष, उमंग व उत्साह का माहौल है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सुसज्जित किया हुआ भक्तों को दिखेगा. अयोध्या में जगह-जगह तोरणद्वार लगाये जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु के साथ ही विदेशों से भी फूल मंगाये जा रहे हैं ताकि राम जन्मभूमि के अच्छी तरह से सजाया जा सके. श्री राम जन्मभूमि मंदिर को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर रामायण काल के प्रमुख प्रसंगों का मनमोहक चित्रण किया जा रहा है जो लोगों को बहुत भा रहा है.

नरेंद्र मोदी के स्वागत की भव्य तैयारी

इधर, जहां एक ओर अयोध्या को पूरी तरह से सजाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की भी भव्य तैयारी चल रही है. उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी 30 को अयोध्या आ रहे हैं. वह पहले अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करने वाले हैं. इसके बाद वह रोड शो करते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे.

सूर्य स्तंभों से रोशन होगी रामनगरी

रामनगरी अयोध्या की बात करें तो यह सूर्य स्तंभों से रोशन होगी. शहर की प्रमुख सड़कों को सूरज की थीम वाले ‘सूर्य स्तंभों’ से सजाने का काम चल रहा है. तीस फुट ऊंचे इस स्तंभ में एक सजावटी गोला है, जो रात में जलने पर सूर्य की तरह प्रतीत होता है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ऐसे 40 स्तंभ ‘धर्म पथ’ मार्ग पर लगाने का काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 दिसंबर को होनेवाली अयोध्या यात्रा से पहले इस काम को पूरा करने का टारगेट रखा गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version