Kanpur: गेमिंग एप में पैसा फंसने पर बी-फार्मा के छात्र ने की खुदकुशी, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया फोन

Kanpur: कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में बी फार्मा के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा और जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि वह गेमिंग एप पर क्रिकेट खेलता था. और कुछ पैसे भी लगाए थे. जो कि डूब गए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2023 2:47 PM
an image

Kanpur: कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र मेडिकल कॉलेज में रहने वाले बीफार्मा के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा और जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खुदकुशी करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. हालांकि सहयोगी छात्रों का कहना है कि वह गेमिंग एप पर क्रिकेट खेलता था. उस एप के जरिए उसने कुछ पैसे भी लगाए थे. जो कि डूब गए. पुलिस इसको जोड़कर भी तफ्तीश में जुटी है.

क्या है पूरा मामला…

दरअसल सीतापुर के ब्रह्मावली के रहने वाले रवि प्रकाश त्रिवेदी का छोटा बेटा विनीत त्रिवेदी (20) पनकी के एक कॉलेज में बी फार्मा सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था. विनीत रविवार को छुट्टी के बाद हॉस्टल लौटा था. मंगलवार को वह कमरे से नहीं निकला. इसके बाद वार्डन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा. जहां विनीत का शव चादर के सहारे फंदे पर लटका मिला. मृतक छात्र के पिता रवि प्रकाश का कहना है कि विनीत 27 जनवरी को घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन रविवार को हॉस्टल पहुंच गया.

मामले की जांच में जुटी कानपुर पुलिस

विनीत ने सोमवार की रात मां सुमन से बात की थी. उसने मां से खाना समय से खाने को लेकर पूछा था. मां से बातचीत में विनीत ने किसी तनाव का भी जिक्र नहीं किया था. जब अगले दिन यानी मंगलवार को दोपहर तक विनीत को तीन बार फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. तब मां सुमन ने हॉस्टल के वार्डन को फोन न लगने की जानकारी दी. जिसके बाद वार्डन विनीत के रूम पर गए और आवाज दी. इस दौरान कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. जिसके बाद वार्डन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

Also Read: कानपुर बना ठगी का नया जामताड़ा, क्राइम को जड़ से खत्म करने की तैयारी में यूपी पुलिस, बनाई ये रणनीति
क्रिकेट गेमिंग का शौकीन था विनीत

कॉलेज के दोस्तों का कहना है कि विनीत क्रिकेट गेमिंग एप खेलने का शौकीन था. वह ऑनलाइन एप में पैसा भी लगाता था. जबकि पनकी एसीपी निशांक शर्मा का कहना है कि ऑनलाइन गेम खेलने की चर्चा वार्डन और कुछ छात्रों ने की है. मोबाइल जांच होने के बाद ही पुष्टि होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version