Building Collapsed in Lucknow: मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं. अलाया अपार्टमेंट में करीब 12 से 15 फ्लैट हैं. DGP और जिलाधिकारी का कहना है कि अंदर आठ फ्लैट में परिवार रह रहे थे, जिन्हें बाहर निकालने का अभियान चल रहा है. कहा जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट के बाद ये इमारत धराशायी हुई है. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि जर्जर इमारत के बेसमेंट में कुछ निर्माण कार्य भी कराया जा रहा था और फिर भूकंप के झटके भी इमारत के लिए काल साबित हुई. सेना को भी मौके पर मदद के लिए बुलाया गया है. हादसे में घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सिविल अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव