उत्तर प्रदेश के बदायूं में अधेड़ उम्र की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना पर महिला आयोग के संज्ञान लेने के बाद उसकी सदस्य चंद्रमुखी देवी ने बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने विश्वास दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बदायूं पहुंचने के बाद चंद्रमुखी देवी ने पहले एसएसपी के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली. उसके बाद वह महिला के परिवार से मिलीं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुरू से ऐसी घटनाओं के सख्त खिलाफ हैं. हमें विश्वास है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
Also Read: Badaun Gangrape Case : स्पेशल टास्क फोर्स करेगी बदायूं गैंगरेप-हत्या कांड की जांच, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
राष्ट्रीय महिला आयोग ने बदायूं दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आने के बाद तुरंत इसका संज्ञान लिया. आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बुधवार को ही आयोग की एक सदस्य को बदायूं भेजने की जानकारी दी थी. आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी देखेंगी कि महिला से गैंगरेप के मामले में कार्रवाई ठीक से हुई है या नहीं.
बता दें, यहां हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार किया है. मंदिर गई महिला के साथ पुजारी और उसके दो साथियों ने दुष्कर्म ही नहीं किया, उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड भी डाल दी थी जिससे उसके आंतरिक अंगों में गंभीर चोट आई. उसका एक पैर और पसली भी टूटी थी. इन चोटों व अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी मौत हुई. इस मामले के शुरुआती दौर में पुलिस का लापरवाही भरा रवैया भी निंदनीय रहा है.
Also Read: थाने पहुंचा प्रेमी युगल, प्रभारी से कहा-घरवाले नहीं मान रहे, आप हमारी शादी करा दें…
Posted By – Arbind kumar mishra