बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी कल सुबह पहुंचेंगे बांदा जेल, पत्नी ने जतायी एनकाउंटर की आशंका
Bahubali leader Mukhtar Ansari : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश लाया गया. कोर्ट ने उन्हें आठ अप्रैल तक यूपी पुलिस के हवाले करने का आदेश दिया था, जिसके बाद आज मुख्तार अंसारी को सड़क मार्ग से यूपी लाया गया और कल सुबह बांदा जेल पहुंचा दिया जायेगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2021 10:20 PM
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश लाया गया. कोर्ट ने उन्हें आठ अप्रैल तक यूपी पुलिस के हवाले करने का आदेश दिया था, जिसके बाद आज मुख्तार अंसारी को सड़क मार्ग से यूपी लाया गया और कल सुबह बांदा जेल पहुंचा दिया जायेगा.
जानकारी के अनुसार मुख्तार अंसारी को 12 अप्रैल को जेल अधीक्षक पर हमला करने के मामले में कोर्ट ने तलब किया है. उस दिन मुख्तार अंसारी पर आरोप तय किया जायेगा. यह मामला वर्ष 2000 का है.
ज्ञात हो कि आज पंजाब के रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को सड़क मार्ग द्वारा यूपी लाया गया और कल सुबह वे बांदा जेल में होंगे. पंजाब पुलिस उन्हें यूपी भेजना नहीं चाहती थी और काफी विवाद और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद उन्हें यूपी लाया गया है. इधर अंसारी की पत्नी ने आशंका जतायी है कि यूपी पुलिस बांदा जेल पहुंचने से पहले ही उनका एनकाउंटर कर सकती है.