शराब का आदी है आरोपी सूरज
मृतक मंजू देवी के परिजनों ने बताया कि, आरोपी सूरज शराब का आदी है. वह शराब पीकर घर पहुंचा था. उसने पत्नी के साथ गाली गलौज की. इसके बाद शराब के लिए और पैसों की मांग की. पत्नी ने पैसे न होने की बात कही. इससे खफा सूरज किचन से सब्जी काटने वाली छुरी ले लाया. उसने पत्नी पर हमला कर दिया.
मां को गंभीर हालत में छोड़कर हो गया था फरार
आरोपी के बेटे उमंग के मुताबिक, दादी मां को बचाने आई थीं. इसी दौरान दादी की पीठ पर चाकू से हमला किया. दादी की पीठ पर तीन बार चाकू मारा. दादी को गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले गए. मगर, निजी अस्पताल में भर्ती करने से इंकार कर दिया. इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
आरोपी से पूछताछ जारी
बताया जा रहा है कि, मृतक मंजू देवी मेहनत मजदूरी कर घर चलाती थी, जबकि आरोपी सूरज कोई काम नहीं करता था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली