क्या था पूरा मामला
दरअसल, शहर के अलमगीरीगंज के गट्टूमल की दुकान के पास खंडसारी मंदिर के पास शिव ज्वेलर्स के नाम से अभिलाष अग्रवाल की दुकान है. अभिलाष अग्रवाल अपनी दुकान पर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार युवक मिला. उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया. बोला, चलो साहब बुला रहे हैं. वह कुछ ही दूरी पर चाय की दुकान पर एक दूसरे युवक के पास गया. वहां दूसरा युवक मौजुद था. उसने कहा होली के त्यौहार पर अंगूठी पहन कर चल रहे हो. होली के हुड़दंग में कोई आपकी अंगूठी उतरवा लेगा.
Also Read: Bareilly News: होली पर सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, ADG ने जारी किया अलर्ट
बैग से अंगूठी लेकर फरार हुए ठग
आरोपी ने अभिलाष अग्रवार से कहा कि, अंगूठी बैग में निकाल कर रखिए. इसके बाद टप्पेबाजों ने बैग को तलाशी के लिए ले लिया. बैग से तीनों अंगूठी और दुकान की चाबियां निकाल लीं. दोनों बाइक से मौके से फरार हो गए. इसके बाद अभिलाष ने बैग देखा, तो बैग में तीनों अंगूठी और चाबी नहीं थीं. ज्वेलर्स ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने काफी देर तक जांच पड़ताल की. मगर, आरोपी फरार हो चुके थे. इसके बाद टप्पेबाजों की तलाश में सीसीटीवी कैमरों से शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
होली के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट
इधर, बरेली में होली के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. एडीजी ने डायल 112 पर आने वाली सूचनाओं को स्थानीय पुलिस को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए हैं. एडीजी राजकुमार ने कहा कि होली के दिन किसी भी तरह का व्यवधान डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सभी शरारती तत्वों को चिन्हित कर अवगत करा दिया गया है. पुलिस भी निगाह रखे हुए है.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद