मतदान बूथ के 100 मीटर परिधि में कोई भी मोबाइल नहीं जा सकेगा.मगर, चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को मोबाइल ले जाने की छूट दी गई है.इसके साथ ही बूथ तक पोलिंग पार्टी को पहुंचाने और लाने के लिए अच्छे वाहनों की व्यवस्था के निर्देश हैं.
नगर निगम के 1183 बूथों पर मतदान
पिछली बार जिले में मतदान के लिए 1090 बूथ बनाए गए थे.मगर, बार तीन नगर पालिकाओं के परिसीन बदलने के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ी है.मतदाताओं की संख्या बढ़ने के साथ ही पोलिंग बूथ भी बढ़ाए गए हैं. इस बार 1183 बूथों पर मतदान होगा. यह बूथ 338 पोलिंग स्टेशनों पर होंगे.मतदान के लिए 11 पोलिंग स्टेशन भी बढे हैं.
नगर निगम के 640 बूथों पर ईवीएम से डालेंगे वोट
नगर निगम में 80 वार्ड हैं. इनमें मतदान केंद्रों की संख्या 163 हैं, जिसमें 640 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.इन पोलिंग बूथ में ईवीएम से मतदान कराया जाएगा. ईवीएम से मतदान कराने के लिए फर्स्ट लेवल चेकिंग की जा रही है.नगर पालिका और नगर पंचायत में पोस्टल बैलेट से मतदान होगा.
नगर निकायों में यह हैं मतदाता
-
बरेली नगर निगम : 832948
-
नगर पालिका नवाबगंज : 39744
-
नगर पालिका बहेड़ी : 59908
-
नगर पालिका फरीदपुर : 70849
-
नगर पालिका आंवला : 59855
Also Read: UP Nikay Chunav: बरेली की 15 नगर पंचायत और 2 नगर पालिका अनारक्षित, आंवला-नवाबगंज महिलाओं के हवाले
नगर पंचायत में यह हैं मतदाता
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली