Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी 26 जनवरी को, खरीदें ये 4 चीजें, होगी बरकत

Basant Panchami 2023: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का खास महत्व है. यह दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती का है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस साल बसंत पंचमी 26 जनवरी 2023, दिन गुरुवार को मनाया जाएगा. आइए जानते हैं बसंत पंचमी के दिन क्या खरीदें. बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त.

By Shweta Pandey | January 21, 2023 3:40 PM
an image

Basant Panchami 2023: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का खास महत्व है. यह दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती का है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस साल बसंत पंचमी 26 जनवरी 2023, दिन गुरुवार को मनाया जाएगा. आइए जानते हैं बसंत पंचमी के दिन क्या खरीदें. बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त.

पंडित जितेंद्र शास्त्री के अनुसार बसंत पंचमी के दिन महादेव और पार्वती मां के विवाह के लिए तिलकोत्सव हुआ था. ऐसे में इस दिन शादी का जोड़ा खरीदना बहुत शुभ माना गया है. क्योंकि इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है.

बसंत पंचमी के दिन पीला रंग का खास महत्व माना गया है. ऐसे में इस दिन पीली क्रिस्टल बॉल जरूर खरीदे. और घर के मेन गेट पर लगाएं. ऐसा करने से बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं आती है.

बसंत पंचमी के दिन मोरपंखी का खास महत्व है. इस दिन मोरपंखी का पौधा अपने घर की पूर्व दिशा में जोड़े में लगाएं. ऐसा करने से घर पर हमेशा मां सरस्वती और लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहता है.

बसंत पंचमी के दिन छोटा वाद्य यंत्र जैसे बांसुरी का विशेष महत्व है. इस दिन बांसुरी मां सरस्वती के चरणों में जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से आपके ऊपर मां सरस्वती की कृपा बनी रहेगी.

ज्योतिष ऋषि द्विवेदी ने अनुसार बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त (Basant Panchami 2023 Date) 26 जनवरी 2023, दिन गुरुवार सुबह 7 बजकर 12 मिनट से शुरू हो रहा है और दोपहर 12 बजकर 04 तक रहेगा. मां शारदा शारदा की पूजा के लिए यह उत्तम समय है.

बसंत पंचमी का महत्व

बसंत पंचमी का महत्व हिंदू धर्म में विशेष है. मान्यता है कि जो छात्र बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा करते हैं, और व्रत रहते हैं उन पर उन पर मां शारदा का आशीर्वाद बना रहता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version