Also Read: VIDEO: घायल TMC कार्यकर्ता से मिलने पहुंची ममता तो BJP समर्थकों ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे
ममता के सिर पर हार का डर: रवि किशन
प्रभात खबर से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान बीजेपी सांसद रवि किशन ने ममता बनर्जी के बाहरी-भीतरी के आरोप पर जोरदार पलटवार किया. रवि किशन ने कहा कि ‘ममता बनर्जी के सिर पर हार का डर मंडरा रहा है. हम बाहरी नहीं भगवान श्रीराम के भक्त हैं और उनकी धरती से बंगाल में चुनाव प्रचार करने आए हैं. दीदी का बंगाल की सत्ता से विदाई का वक्त आ चुका है. दो मई को रिजल्ट निकलने के साथ ही ममता बनर्जी बंगाल से गायब हो जाएंगी. पश्चिम बंगाल ने पोरिबोर्तन का फैसला कर लिया है.’
‘गुंडा बोलकर अपमानित ना करें सीएम’
बीजेपी सांसद रवि किशन ने ममता बनर्जी के उस बयान पर भी नाराजगी जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में बिहार और यूपी से गुंडे बुला रहे हैं. रवि किशन ने कहा कि ‘ममता बनर्जी उनका और यूपी-बिहार के सारे लोगों का अपमान कर रही हैं. मैं रामभक्त हूं. भगवान राम का सेवक हूं. हमलोग यहां पर पार्टी के लिए आए हैं. उनका बयान बेकार है. हमलोग बंगाल से गुंडाराज खत्म करने का संकल्प लेकर आए हैं. पश्चिम बंगाल की जनता को अत्याचार से मुक्त कराने आए हैं.’
Also Read: ममता को झूठ बोलने की आदत, BJP कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी की मानें तो ‘दीदी मिथ्या कथा बोलने में माहिर’
‘200 से ज्यादा सीटों पर जीतेगी बीजेपी’
रवि किशन के मुताबिक ‘बंगाल चुनाव के रिजल्ट में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगी. अब, टीएमसी को हारने से कोई नहीं बचा सकता है. ना तो लेफ्ट और ना ही टीएमसी ने बंगाल का भला किया है.’ सीएम ममता बनर्जी की चोट पर रवि किशन ने कहा ‘यह उनका इमोशनल कार्ड है. लेकिन, जनता को सबकुछ पता है. बंगाल की जनता के दिल में बदलाव की हवा बह रही है. सभी की जुबान पर पीएम मोदी और बीजेपी का नाम है. दो मई को सारा सच सामने आ जाएगा. बंगाल से टीएमसी की विदाई तय है.’