होली के रंगीले उत्सव को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने बंगाल चुनाव से जोड़ा. कहा कि इस बार चुनाव में टीएमसी की सरकार को सत्ता से उखाड़कर भाजपा की सरकार बनाने के संकल्प के साथ बंगाल के लोग आगे बढ़ेंगे.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस तरह के आरोप लगा रही हैं, वह इस तरह से आपा खो देती हैं, ये विचित्र स्थिति है. कहा कि ममता बनर्जी जिस तरह की बातें कह रही हैं, जैसे बयान दे रही हैं, यह बंगाल का अपमान है. बंगाल के नागरिकों के साथ धोखा है.
Also Read: मालदा की धरती से ममता बनर्जी पर योगी आदित्यनाथ का हमला, TMC का किला भेदने के लिए कही ये 10 बड़ी बातें
यूपी के मुखयमंत्री ने कहा कि अब तो न्यायपालिका को भी बंगाल में कहना पड़ता है कि उत्तर प्रदेश में दुर्गा पूजा का आयोजन हो सकता है, तो बंगाल में क्यों नहीं. योगी ने कहा कि दुर्गा पूजा और ईद या मुहर्रम एक साथ पड़े, तो बंगाल में मुहर्रम या ईद के जुलूस को अनुमति मिलती है, लेकिन दुर्गा पूजा के पंडालों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है.
लेकिन, उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं है. दुर्गा पूजा के समय पूजा ही होगी. उस समय पूजा में कोई व्यवधान नहीं पड़ेगा. कोई भी पूजा नहीं रोकी जाती, लेकिन बंगाल में पूजा को रोका जाता है. भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जाता है. गौ-तस्करों को प्रश्रय दिया जाता है. तस्करों के समर्थन में सत्ता के वक्तव्य आते हैं. ये भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ है. भारत इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.
Also Read: Bengal Chunav 2021 LIVE : दो महीने बाद बंगाल में गुंडे मांगेंगे जान की भीख, मालदा की रैली में बोले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
Posted By : Mithilesh Jha