दरअसल पूरा मामला सुरयावा थाना क्षेत्र का है. जहां बुधवार देर शाम कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को एक युवक ने कथित रूप से गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक कांतीराम पुर गाँव निवासी सुनील बिन्द की पंद्रह साल की बेटी अनुराधा बिन्द अपनी चचेरी बहन निशा बिन्द के साथ कोचिंग से रात करीब आठ बजे घर वापस आ रही थी.
Also Read: Bhadohi Fire: भदोही में जलते दुर्गा पंडाल और चारों तरफ मची चीख पुकार का VIDEO वायरल, देखिए खौफनाक मंजर
उस दौरान रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे ऊंज थाना क्षेत्र के मीनापुर गाँव निवासी अरविन्द विश्वकर्मा (22) ने अचानक अनुराधा की कनपटी पर गोली मार दी. और मौके पर ही अनुराधा की मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार तत्काल मौके पर पहुंच गए.
क्या कहा पुलिस ने
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है की अनुराधा बिन्द को अरविन्द विश्वकर्मा ने बुलाया था. अरविन्द, छात्रा से एक तरफ़ा प्रेम करता था. लड़की ने इससे इंकार कर दिया. जिसकी वजह से अरविन्द ने उसे गोली मार दी. मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी अरविन्द फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी का प्रयास में जुट गई है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.