जसलीन मथारू का अलीगढ़ में डांडिया नाइट
अलीगढ़ की ओजोन सिटी के फुटबॉल ग्राउंड पर 20 अक्टूबर को दीवाली मेला संग डांडिया नाईट का आयोजन किया जाएगा. आयोजक अखिल सागर ने बताया कि, दिवाली मेला संग डांडिया नाईट में गेस्ट बिग बॉस की प्रतिभागी, मशहूर कलाकार जसलीन मथारू होंगी, जो जनता को डांडिया नाइट में झूमने पर मजबूर कर देंगी.
डांडिया नाइट में होंगे कई कार्यक्रम
डांडिया नाईट में आने वाले लोगों को डांडिया किंग, डांडिया क्वीन, बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस-अप मेल, बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस-अप फीमेल का पुरस्कार भी दिया जाएगा. डांडिया नाइट के साथ में डीजे-ढोल मस्ती, टेस्टी फूड स्टॉल, स्टेज पर ग्रुप परफॉर्मेंस, शॉपिंग स्टॉल, सेल्फी कॉर्नर, लक्की ड्रा वाउचर भी होगा. कार्यक्रम में ओजोन ग्रुप के डायरेक्टर सागर मंगला, समाजसेवी गौरव हरकुट मौजूद रहेंगे.
अनूप जलोटा और जसलीन के रिस्ते को लेकर हुई थी काफी चर्चा
मुंबई के एक सिख परिवार में जन्मी जसलीन मथारू का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब उन्होंने बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में अपनी से अधिक उम्र के भजन गायक के साथ एंट्री ली. उन्होंने बिग बॉस 12 में भजन गायक अनूप जलोटा के साथ एंट्री ली थी. शो में रहकर दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियां भी बटोरी. हालांकि, समय -समय पर अनूप जलोटा बताते रहे कि जसलीन उनकी सिर्फ एक स्टूडेंट हैं.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़