Aligarh News: अलीगढ़ की Dandiya Night में शामिल होंगी सिंगर जसलीन मथारू, Bigg Boss में मचा चुकी हैं धमाल

रियलिटी शो बिग बॉस-12 (Bigg Boss) की प्रतिभागी सिंगर जसलीन मथारू 20 अक्टूबर यानी आज अलीगढ़ आ रही हैं. जसलीन मथारू का नाम उस वक्त सुर्खियों में रहा, जब उन्होंने बिग बॉस में अपनी से दोगुनी उम्र के भजन गायक अनूप जलोटा (Anoop Jalota) के साथ शो में एंट्री ली थी.

By Sohit Kumar | October 20, 2022 7:38 AM
feature

Aligarh News: लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस-12 (Bigg Boss-12) की प्रतिभागी सिंगर जसलीन मथारू आज अलीगढ़ आ रही हैं. जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) का नाम उस समय सुर्खियों में आया, जब उन्होंने बिग बॉस में अपनी दोगुनी उम्र के भजन गायक अनूप जलोटा (Anoop Jalota) के साथ एंट्री ली थी.

जसलीन मथारू का अलीगढ़ में डांडिया नाइट

अलीगढ़ की ओजोन सिटी के फुटबॉल ग्राउंड पर 20 अक्टूबर को दीवाली मेला संग डांडिया नाईट का आयोजन किया जाएगा. आयोजक अखिल सागर ने बताया कि, दिवाली मेला संग डांडिया नाईट में गेस्ट बिग बॉस की प्रतिभागी, मशहूर कलाकार जसलीन मथारू होंगी, जो जनता को डांडिया नाइट में झूमने पर मजबूर कर देंगी.

डांडिया नाइट में होंगे कई कार्यक्रम

डांडिया नाईट में आने वाले लोगों को डांडिया किंग, डांडिया क्वीन, बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस-अप मेल, बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस-अप फीमेल का पुरस्कार भी दिया जाएगा. डांडिया नाइट के साथ में डीजे-ढोल मस्ती, टेस्टी फूड स्टॉल, स्टेज पर ग्रुप परफॉर्मेंस, शॉपिंग स्टॉल, सेल्फी कॉर्नर, लक्की ड्रा वाउचर भी होगा. कार्यक्रम में ओजोन ग्रुप के डायरेक्टर सागर मंगला, समाजसेवी गौरव हरकुट मौजूद रहेंगे.

अनूप जलोटा और जसलीन के रिस्ते को लेकर हुई थी काफी चर्चा

मुंबई के एक सिख परिवार में जन्मी जसलीन मथारू का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब उन्होंने बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में अपनी से अधिक उम्र के भजन गायक के साथ एंट्री ली. उन्होंने बिग बॉस 12 में भजन गायक अनूप जलोटा के साथ एंट्री ली थी. शो में रहकर दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियां भी बटोरी. हालांकि, समय -समय पर अनूप जलोटा बताते रहे कि जसलीन उनकी सिर्फ एक स्टूडेंट हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version