Kanpur News: खुशी दुबे के फर्जी सिम के मामले में गवाह की मौत, 13 जून को होगी अगली सुनवाई

Kanpur News: कानपुर के बिकरू कांड की आरोपित खुशी दुबे पर फर्जी सिम मामले में केस दर्ज है. इस मामले में एक सरकारी गवाह की मौत हो जाने से कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 13 जून की तारीख तय की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2022 8:39 AM
an image

Kanpur News: कानपुर के बिकरू कांड में एक सरकारी गवाह की मौत के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए 13 जून की तारीख निर्धारित की गई है. आरोपित खुशी दुबे पर दर्ज फर्जी सिम मामले के एक सरकारी गवाह की मौत के बाद कोर्ट ने यह फैसला लिया है. इस मामले में पहले पुलिस के दो गवाह पहले ही मुकर चुके हैं.

दो गवाह पहले ही गवाही देने से कर चुके हैं मना

दरअसल, बिकरू कांड की आरोपित खुशी दुबे पर चौबेपुर पुलिस ने फर्जी सिम रखने का मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही है. मामले में अभियोजन की ओर से तीन गवाह संतराम, महेश के अलावा चंद्रपाल निवासी सुज्जा निवादा कानपुर नगर को बनाया गया था. पिछली तारीख पर पेश हुए दो गवाह संतराम और महेश ने खुशी को साफ तौर पर पहचानने से इनकार कर दिया, और खुशी के खिलाफ पुलिस को कोई भी बयान देने से भी मना कर दिया था.

फर्जी सिम मामले में तीसरे गवाह की मौत

मंगलवार, यानी 31 मई को तीसरे गवाह चंद्रपाल की गवाही होनी थी. चौबेपुर पुलिस की ओर से रिपोर्ट पहुंची, जिसमें गवाह चंद्रपाल की 21 जनवरी 2022 को मौत हो जाने की जानकारी देने के साथ ही उसका मृत्यु प्रमाणपत्र भी दाखिल किया गया.

दरअसल, 2-3 जुलाई 2020 को कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में दबिश देने गई पुलिस पर कुख्यात बदमाश और उसके गुर्गे ने हमला कर दिया था. जिसमें डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए थर्राई पुलिस ने एनकाउंटर ने 9 जुलाई 2020 को मुख्य आरोपी विकास दुबे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. इसके अलावा कुल 45 आरोपी अभी भी जेल में बंद हैं, जिसमे 3 दिन की विवाहित खुशी दुबे भी शामिल है, जिसे घटना का सहआरोपी बनाया गया है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version