आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा के उपचुनाव में वोट मांगते दिखेंगे दिग्‍गज, BJP ने घोष‍ित क‍िए 40 स्‍टार प्रचारक

भाजपा ने जिस तरह दो सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए तीन दर्जन से अधिक नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है, उससे यह स्‍पष्‍ट संदेश मिलता है कि भाजपा इस चुनाव में सपा को कोई मौका नहीं देना चाहती है. इस सूची में सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ सह‍ित दोनों ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2022 5:44 PM
an image

Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी ने उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की घोषणा की है. इसमें यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ सह‍ित कई दिग्‍गजों के नाम शामिल हैं. इससे यह तो साफ हो गया है कि लोकसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को कड़ी टक्‍कर मिलेगी.

जंग आसान नहीं होने वाली

भाजपा ने जिस तरह दो सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए तीन दर्जन से अधिक नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है, उससे यह स्‍पष्‍ट संदेश मिलता है कि भाजपा इस चुनाव में सपा को कोई मौका नहीं देना चाहती है. यानी यह जंग आसान नहीं होने वाली है. इस सूची में सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ सह‍ित दोनों ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हैं. हालांकि, अभी तक सपा की ओर से चुनाव प्रचार के लिए कोई स्‍टार प्रचारक की कोई सूची जारी नहीं की गई है.

ये भी हैं स्टार प्रचारक

स्टार प्रचारकों में स्‍वतंत्रदेव सिंह, राधामोहन सिंह, सुनील ओझा, संजीव चौरस‍िया, डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, मुख्‍तार अब्‍बास नकवी, साध्‍वी न‍िरंजन ज्‍योत‍ि, एसपी सिंह बघेल, कौशल किशोर, पंकज चौधरी, बीएल वर्मा, सूर्य प्रताप शाही, डॉ. दिनेश शर्मा, धर्मपाल स‍िंह, भूपेंद्र चौधरी, बेबीरानी मौर्य, नंदगोपाल नंदी, एके शर्मा, अन‍िल राजभर, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, असीम अरुण, गि‍रीश यादव, जसवंत सैनी, अलदेव ओलख, विजय लक्ष्‍मी गौतम, विनोद सोनकर, रव‍ि क‍िशन, सकल दीप राजभर, हर‍ि नारायण राजभर, प्रवीण न‍िषाद, रव‍िंद्र कुशवाहा, संगीता यादव, अनूप गुप्‍ता, मोह‍ित बेनीवाल और डॉ. धर्मेंद्र सिंह का नाम शामिल है. ये सभी नेता अच्‍छे वक्‍ता के रूप में जाने जाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version