UP Election: BJP ने कैंडिडेट के नाम दर्ज मुकदमों की बताई वजह, डिप्टी CM मौर्य पर दर्ज FIR की दी जानकारी

चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि यदि कोई पार्टी आपराधिक मुकदमों वाले कैंडिडेट को चुनती है तो फिर उसे इसकी जानकारी सोशल मीडिया, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अथवा अपनी वेबसाइट पर देनी होगी. इसी के तहत भाजपा ने यह सूची जारी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2022 2:26 PM
feature

Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अपने घोषित उम्मीदवारों की उस सूची को सार्वजनिक कर दिया है, जिसमें सभी मुकदमों की जानकारी दी गई है. इस सूची में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी सार्वजनिक किया गया है. बता दें कि चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि यदि कोई पार्टी आपराधिक मुकदमों वाले कैंडिडेट को चुनती है तो फिर उसे इसकी जानकारी सोशल मीडिया, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अथवा अपनी वेबसाइट पर देनी होगी. इसी के तहत भाजपा ने यह सूची जारी की है.

हाल ही में यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा ने 105 उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक की थी. इनमें से 25 उम्मीदवारों के नाम मुकदमा दर्ज है. चुनाव आयोग की ओर निर्धारित नियम के तहत कदम उठाते हुए अपने सभी उम्मीदवारों के नाम दर्ज मुकदमों की जानकारी सार्वजनिक कर दी है. भाजपा की ओर से केशव प्रसाद मौर्य को उम्मीदवार के तौर पर चुनने की वजह बताते हुए भाजपा ने कहा, ‘वह सिटिंग विधायक हैं और राज्य के डिप्टी सीएम हैं. पूर्व में सांसद और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रहे हैं. वह अपने क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में बेहद लोकप्रिय हैं. उनके नाम को जिला यूनिट की ओर से प्रस्तावित किया गया था. उनका नाम मेरिट, सामाजिक कार्यों और लोगों के उत्थान के लिए किए गए कार्य के आधार पर चुना गया है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version