प्रयागराज में BJP नेता अजय शर्मा को चुनावी माहौल में बदमाशों ने चंंद पलों में दाग दीं आठ गोलियां, हालत गंभीर

फाफामऊ के थानाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा नेता अजय शर्मा को सोमवार की देर रात बदमाशों ने उस वक्त गोली मारकर घायल कर दिया जब वे शौचक्रिया के लिए घर के बाहर निकले थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2021 11:29 AM
feature

Prayagraj News : जनपद भाजपा नेता व किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष अजय शर्मा पर बदमाशों ने सोमवार की देर रात आठ गोली दाग दीं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिले की फाफामऊ थाने की पुलिस ने बताया कि इस हमले में उनके पेट और कंधे में गोली गली है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए फाफामऊ के थानाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा नेता अजय शर्मा को सोमवार की देर रात बदमाशों ने उस वक्त गोली मारकर घायल कर दिया जब वे शौचक्रिया के लिए घर के बाहर निकले थे. बदमाशों ने गोली उनके पेट व कंधे पर मारी है. भाजपा नेता पर कुल आठ गोली दागी गई हैं. फिलहाल, उनका जनपद के एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल भाजपा नेता जिला किसान मोर्चा में उपाध्यक्ष हैं.

इस जघण्य कांड के चलते स्थानीय राजनीति में उबाल आ गया है. हालांकि, शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया है कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. फिलहाल, पुलिस हर एंगिल से मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, अजय शर्मा अपने क्षेत्र के जाने-माने नेता हैं. ऐसे में जब प्रदेश में चुनावी माहौल बना हुआ है तो इस कांड ने सबको सकते में डाल दिया है.

Also Read: इलाहाबाद विवि: छात्रसंघ बहाली की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, केंद्रीय मंत्री को देने जा रहे थे ज्ञापन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version