UP Chunav 2022: महिला और युवा वोटर्स पर BJP की नजर, यूपी में मेनिफेस्टो के जरिए 65% वोटरों को साधने की तैयारी

BJP Sankalp Patra: बीजेपी आगामी दिनों में 'यूपी नंबर-1 सुझाव आपका-संकल्प हमारा' अभियान चलाएगी. पार्टी इसके जरिए लोगों से संकल्प पत्र के लिए फीडबैक जुटाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2021 8:30 AM
an image

यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी की फोकस महिला और युवाओं पर है. पार्टी इन वोटरों को साधने के लिए संकल्प पत्र (Manifesto) में विशेष घोषणा कर सकती है. बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से युवाओं के लिए स्वरोजगार देने सहित कई वादे किए जा सकते हैं. यूपी में करीब 65% महिला और युवा वोटर्स हैं.

जानकारी के अनुसार मेनिफेस्टो कमेटी के प्रमुख सुरेश कुमार खन्ना के नेतृत्व में पिछले दिनों बैठक हुई. बैठक में संकल्प पत्र बनाने को लेकर फीडबैक के लिए अभियान चलाने का फैसला किया गया. बीजेपी आगामी दिनों में ‘यूपी नंबर-1 सुझाव आपका-संकल्प हमारा’ अभियान चलाएगी. पार्टी इसके जरिए लोगों से संकल्प पत्र के लिए फीडबैक जुटाएगी.

महिला और युवा वोटर्स तय करेंगे जीत और हार- यूपी के विधानसभा चुनाव में महिला और युवा वोटर्स जीत और हार तय करेंगे. बीजेपी से पहले सपा भी इन्हें साधने की तैयारी में जुट गई है. वहीं पिछले चुनाव में बीजेपी को महिला और युवाओं को वोट हरेक जगह मिला था. ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि इस बार भी मेनिफेस्टो के जरिए दोनों को साध लिया जाएगा.

मेनिफेस्टो में जातिगत समीकरण का भी ध्यान- बीजेपी से जुड़े राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस बार मेनिफेस्टो में जातिगत समीकरण का भी ध्यान रखेगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कोर वोट बैंक वाली जातियों के लिए मेनिफेस्टो में अलग से घोषणा करेगी.

बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. पिछले चुनाव में बीजेपी को 320 से अधिक सीटों पर जीत मिली थी. वहीं समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी.

Also Read: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण: पीएम मोदी ने काशी से तय की यूपी विधान सभा चुनाव की दिशा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version