20 सितंबर तक होगा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन
बीजेपी ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. केंद्रीय नेतृत्व से इस सम्मेलन को लेकर हरी झंडी मिल चुकी है. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन 5 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक होगा. बीजेपी सूबे की सभी 403 विधानसभाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन करेगी. प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन अभियान के प्रभारी सुब्रत पाठक के अनुसार, पांच सितंबर को प्रदेश के 17 महानगरों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
Also Read: UP Chunav 2022: बसपा के बाद अब सपा अगड़ों को साधने में जुटी, पूरे प्रदेश में करेगी ब्राह्मण सम्मेलन
ब्राह्मण समाज को अपने पाले में लाने की कोशिश
सुब्र पाठक ने बताया कि 5 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह प्रयागराज में, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या में, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल लखनऊ में, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर में, प्रदेश सहसंगठन महामंत्री कर्मवीर सहारनपुर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरूआत करेंगे.
Also Read: बसपा के ब्राह्मण सम्मेलनों का 7 सितंबर को होगा समापन, मायावती करेंगी संबोधित, जानें आगे की रणनीति
समाज के हर वर्ग को लुभाने की कोशिश
बता दें, विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने समाज के हर वर्ग को लुभाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ने 22 जुलाई को अयोध्या से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत की थी. उनकी कोशिश 2007 की तरह 2022 में भी जीत हासिल करने की है. इसलिए वह इस बार फिर ब्राह्मणों पर दांव लगा रही है.
Also Read: यूपी चुनाव से पहले सपा-बसपा के ब्राह्मण सम्मेलनों पर कलराज मिश्र ने साधा निशाना, कह डाली यह बड़ी बात
वहीं, सपा ने भी बलिया से ब्राह्मण सम्मेलन की शुरूआत कर दी है. अब बीजेपी भी इस मामले में पीछे नहीं रहना चाहती. यही वजह है कि उसने नाराज ब्राह्मणों को मनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं.
Posted by : Achyut Kumar