UP: अलीगढ़ में 4 मंजिला मकान के मलवे से मिला मालिक का शव, आज घटना स्थल पर जा सकते हैं सीएम योगी

Aligarh News: अलीगढ़ के ऊपर कोर्ट इलाके में भरभराकर गिरे चार मंजिला मकान में चार लोग घायल हुए थे. आज सुबह 4 बजे मलवे से मकान मालिक का शव भी बरामद कर लिया गया है. खबर है कि सीएम योगी भी घटना स्थल पर जा सकते हैं.

By Sohit Kumar | October 15, 2022 1:05 PM
feature

Aligarh News: अलीगढ़ के ऊपर कोर्ट इलाके में बिती रात 4 मंजिला मकान भरभराकर गिर गया था, जिसमें 4 लोग घायल हुए थे, जिन्हें मलखान सिंह जिला अस्पताल और मेडिकल में भर्ती कराया गया. आज सुबह 4 बजे मलवे से मकान मालिक का शव भी बरामद किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आज घटना स्थल पर जा सकते हैं.

4 मंजिला मकान गिरने से 4 घायल, एक की मौत

अलीगढ़ के कोतवाली थाना इलाके के सुनट मोहल्ला में शाकिर ताले वाले का 4 मंजिला मकान था, जिसके अंडर ग्राउंड में ताले की पैकिंग का काम होता था, ग्राउंड फ्लोर पर मकान मालिक रेडिमेट की दुकान करता था. दूसरी मंजिल पर गोदाम था, तीसरी मंजिल पर कोई नहीं रहता था. शुक्रवार को रात 10 बजे के लगभग यह 4 मंजिला भवन भरभराकर अचानक गिर गया.

हादसे में अब्दुल्ला, अख्तियार, नईम उल्ला, शाहिद घायल हो गए, जिन्हें मलखान सिंह जिला अस्पताल और मेडिकल में भर्ती कराया गया. मलवे को हटाकर भवन स्वामी की तलाश आज सुबह 4 बजे पूरी हुई, मलवे से भवन स्वामी का शव निकाला गया. इधर सीएम योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ आ रहे हैं. इस दौरान सीएम ऊपर कोर्ट घटना स्थल पर भी जा सकते हैं.

बिना पिलर के बना था मकान

जो मकान गिरा है वह जर्जर बताया जा रहा है. मकान में केवल गोदाम, एक दुकान और पैकिंग का काम होेता है. इसमें कोई रहता नहीं था. भवन स्वामी शाकिर के घर वाले पहले ही दूसरी जगह शिफ्ट कर चुके थे. बताया जा रहा है कि 4 मंजिला भवन बिना पिलर के बनाया गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एडीए ने भवन स्वामी को पहले बिना नक्शा अनुमति के निर्माण करने का नोटिस दिया था.

मुआवजा और घायलों के उपचार के निर्देश

भवन गिरने से घायल हुए लोगों का ईलाज और मुआवजे के लिए अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने मौके पर ही निर्देश दे दिए थे. घटना में भवन स्वामी की मौत भी हुई है. आज मुआवजे की व्यवस्था करने के भी निर्देश हुए हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version