प्रेमिका के पिता और भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
शादी के प्रस्ताव से नाराज प्रेमी और उसके भाईयों ने प्रेमिका के पिता और भाई की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद पिता और भाई को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित पक्ष ने इस मामले में किला थाना पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रेमिका के घर में घुसकर भी कर चुका है मारपीट
शहर के किला थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की कॉपी-किताब की दुकान है. उनकी बेटी का एक युवक से प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था. आरोपी शादी का झांसा देकर युवती से काफी समय से यौन संबंध बनाता रहा. इस बीच युवती को शक हुआ कि आरोपी किसी दूसरी जगह शादी करने का प्लान बना रहा है. इसके बाद प्रेमिका-प्रेमी से शादी करने पर अड़ गई. इसका विरोध कर आरोपी ने युवती के घर में घुसकर मारपीट कर उसका और उसकी मां का मोबाइल तोड़ दिया था.
अधमरा छोड़कर फरार हुआ सनकी प्रेमी
आरोपी की शिकायत जब उसके परिजनों से की गई. इसके साथ ही प्रेमिका के पिता और भाई शादी का प्रस्ताव लेकर प्रेमी के घर पहुंचे. इसी बात से रंजिश मानते हुए आरोपी युवक ने अपने दो भाईयों के साथ मिलकर युवती के पिता और उसके भाई पर हरी मजार जाते समय लाठी, डंडे से हमला कर अधमरा कर दिया. आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी फरार हो गए.
कार्रवाई करने के बदले दरोगा ने करा दिया था समझौता
घायलों के थाने पहुंचने पर पुलिस ने मेडिकल कराकर कार्रवाई शुरू कर दी है. करीब तीन दिन पहले घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में प्रेमिका ने मलूकपुर चौकी में तहरीर दी थी.परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस पर कार्रवाई करने की बजाए दरोगा ने चौकी में समझौता कर दिया था. इस दौरान आरोपी ने युवती से शादी करने की बात कही थी, लेकिन चौकी से बाहर आते ही आरोपी मुकर गया था. इसकी दोबारा शिकायत करने पर दरोगा ने टाल दिया था.
Also Read: Bareilly News: बरेली में पत्नी को बुलाने गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद