बरेली में ठंड का सितम, 27 व 28 दिसंबर को सभी 8 वीं कक्षा तक के स्कूल बंद, BSA ने जारी किया आदेश
Bareilly News: बरेली में सोमवार को सूरज दिखाई नहीं पड़ा है. धूप न निकलने से ठंड और बढ़ गई है. जिसके चलते बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर 27 और 28 दिसंबर को कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश दिया है.
By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2022 6:10 PM
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार को सूरज दिखाई नहीं पड़ा है. धूप न निकलने से ठंड और बढ़ गई है. जिसके चलते बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर 27 और 28 दिसंबर को कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश दिया है.
बरेली में सोमवार को भी सर्दी का सितम जारी है. जिसके चलते तापमान में गिरवट दर्ज की जा रही है.ऐसे में लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर 27 व 28 दिसंबर को 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बीएसए ने यह आदेश डीएम के निर्देश पर दिए है.
उत्तराखंड के पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी और ठंडी हवाओं से बरेली में गलन बढ़ गई है.जिसके चलते बरेली का मौसम ठंडा हो गया है. ठंडी हवाओं से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की मानें, तो अगले कुछ दिनों में पारा और भी नीचे गिर सकता है. बरेली का न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है .जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है. तापमान गिरने से ठंड भी काफी बढ़ गई है. इससे लोगों की कपकपी बंधने लगी है.
ठंड के साथ ही कोहरे ने लोगों की मुश्किल को और बढ़ा दिया है. रोडवेज बस अड्डों पर रात में पूरी तरह से सन्नाटा नजर आ रहा था.ठंड के कारण यात्री बसों से सफर करने में बच रहे हैं.ठंड बढ़ने के साथ गर्म कपड़े, रजाई, गद्दे आदि की बिक्री बढ़ी है, तो वहीं लोग आग के सामने बैठने लगे हैं.इसके साथ ही शहर में नगर निगम की तरफ से अलाव का इंतजाम नहीं किया गया है.इससे लोग ठंड से बचने को खुद छोटे- छोटे अलाव लगा रहे हैं.इसके साथ ही रात में कंबल में छिपे नजर आते हैं.