Meerut News: सांड ने बैंककर्मी के पेट में सींग घुसेड़ कर मार डाला, रात भर सड़क पर पड़ा रहा शव

Meerut News: मेरठ में एक बैंककर्मी को सांड ने इतनी बेरहमी से पटका कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सांड ने बैंककर्मी के पेट में अपनी सींग घुसेड़कर पटक दिया. इस दौरान सांड का सींग भी टूट गया. गुस्साएं लोगों ने सड़क जाम कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2023 9:45 PM
feature

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में नए साल के दिन एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है. एक बैंककर्मी को सांड ने इतनी बेरहमी से पटका कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सांड ने बैंक कर्मी के पेट में अपनी सींग घुसेड़कर पटक दिया. इस दौरान सांड का सींग भी टूट गया. गुस्साएं लोगों ने सड़क जाम कर दी.

गुस्साएं लोगों ने सड़क किया जाम

मिली जानकारी के अनुसार युवक की मौत के बाद गुस्साएं लोगों ने सड़क जाम कर दी. इस दौरान सपा और भाकियू के नेता भी वहां पहुंच गए. पुलिस को सूचना मिली तो करीब 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां लोगों ने चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग की. इसके साथ ही सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ा जाए.

Also Read: Meerut News: मेरठ में दादी के कुंडल लुटकर भागने वाले बदमाशों को मिली सजा
रात भर खुले में पड़ा रहा शव

बताते चलें कि मृतक युवक का नाम राहुल है. अभी वह महज 25 साल था. राहुल बंधन बैंक में रिलेशिनशिप मैनेजर के पद पर तैनात था. मिली जानकारी के अनुसार बड़ौत रास्ते पर दो सांड सामने से आए और एक सांड ने बाइक पर जोरदार टक्कर मारकर उसे गिरा दिया. रातभर राहुल का शव खुले में सड़क पर पड़ा रहा. जब सुबह लोगों ने शव देखा दंग रह गए. शव के पास सांड के पैरों के निशान थे. और सांड की टूटी हुई सींग भी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version