Bullet Rani और ‘गालीबाज’ नेता के बाद अब पुलिस के हत्थे चढ़ीं यह महिला प्रोफेसर, जानें पूरा मामला

Greater Noida के Cleo County में प्रोफेसर सुतापा दास ने गेट खोलने में देरी होने की बात पर सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ जड़ दिए। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सिक्योरिटी एजेंसी की तरफ से महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2022 2:09 PM
an image

नोएडा की सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड से एक महिला प्रोफेसर को महंगा पड़ गया. पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गई है. मामले के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 121 स्थित Cleo county सोसाइटी के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड से एक महिला प्रोफेसर ने बदसलूकी की थी और उसे थप्पड़ भी जड़ दिया था. पुलिस के मुताबिक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर महिला प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गेट खोलने में देरी की तो जड़ा थप्पड़

फेज-3 के थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि रविवार को सेक्टर 121 स्थित Cleo county सोसाइटी के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड सचिन से उसी सोसायटी में रहने वाली महिला प्रोफेसर सुतापा दास ने गेट खोलने में देरी होने की बात पर बदसलूकी की तथा सुरक्षा गार्ड को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिए. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सिक्योरिटी एजेंसी की तरफ से महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

स्टीकर स्कैन नहीं हो पाया था, इसलिए देर से खोला गेट

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि सोसाइटी निवासी सुतापा की कार पर लगा सोसाइटी का स्टीकर स्कैनर पर कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण स्कैन नहीं हो पाया. इससे गेट का बैरियर नहीं खुल पाया. सुरक्षा गार्ड सचिन ने जब बैरियर को खोला तो सुतापा ने कार को अंदर करने के बाद सुरक्षा गार्ड के पास आकर शिकायत की.

सचिन को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिए

सचिन ने जब बताया कि स्टीकर स्कैन नहीं होने से बैरियर ऑटोमेटिक नहीं खुल पाया तो सुतापा यह सुनकर गुस्से से आग बबूला हो गईं और सचिन को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हाल में सेक्टर 126 क्षेत्र में एक महिला अधिवक्ता द्वारा सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां नोएडा न्यूज़ (Noida News) , नोएडा हिंदी समाचार (Noida News in Hindi), ताज़ा नोएडा समाचार (Latest Noida Samachar), नोएडा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Noida Politics News), नोएडा एजुकेशन न्यूज़ (Noida Education News), नोएडा मौसम न्यूज़ (Noida Weather News) और नोएडा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version