Aligarh News: अलीगढ़ में 38 ग्राम पंचायत सदस्य और 4 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन के बाद तस्वीर साफ हो गई है. 26 सदस्य निर्विरोध चुने जा सकते हैं. 7 पदों पर किसी ने भी पर्चा नहीं भरा है. अन्य 7 पर 2-2 पर पर्चे भरे गए हैं.
ग्राम पंचायत सदस्यों का होगी निर्विरोध जीत
अलीगढ़ में ग्राम पंचायत सदस्य के 38 पद और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 4 रिक्त पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही 2 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 24 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध जीतना तय है. इन 26 पदों पर 1-1 ने ही पर्चा भरा है.
वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि धनीपुर के बरौठा के वार्ड 23, बिजौली के पीढ़ोल महमूदपुर में 1-1 नामांकन हुआ. गंगीरी के बूढ़ा गांव के वार्ड नंबर 134 पर 4, टिकरी में वार्ड नंबर 31 पर 2 नामांकन हुए. 38 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों में से 24 पर एक-एक नामांकन हुआ है. इन सभी पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है.
7 ग्राम पंचायत सदस्यों पर किसी ने नहीं भरा पर्चा
38 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों में से केवल 24 पर एक-एक नामांकन हुआ, परंतु 7 ग्राम पंचायत सदस्यों की ऐसी जगह थी, जहां किसी ने भी नामांकन नहीं किया. यहां पर भविष्य में फिर से उपचुनाव के बाद उपचुनाव कराए जा सकते हैं.
यह है चुनाव कार्यक्रम
-
22 जुलाई को दोपहर 3 बजे से पहले नामांकन पत्रों की वापसी हो सकेगी
-
22 जुलाई को दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे
-
4 अगस्त को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान
-
5 अगस्त को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी
इन 42 पदों पर होना है पंचायत उपचुनाव
अलीगढ़ जनपद से 42 पदों के लिए उप चुनाव होना है. क्षेत्र पंचायत सदस्यों में धनीपुर के बरौठा, गंगीरी के बूढा गांव व टिकरी, बिजौली के पीढ़ौल महमूदपुर में उपचुनाव होगा. साथ ही अकराबाद, अतरौली, चंडौस, बिजौली, गंगीरी, जवां, धनीपुर, लोधा, टप्पल ब्लॉक की पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य चुने जाने हैं.
रिपोर्ट- चमन शर्मा
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव