Agra: Bread & Mime Cafe एक ऐसा कैफे है, जहां सिर्फ Deaf & Dumb ही काम करते हैं. वहां साइन लैंगुएज से आपका स्वागत होगा. इसका पता आपको कैफे में लगे बोर्ड से ही पता चल जायेगा. इस कैफे को शुरू करने वाले हैं तानिष वशिष्ठ. उन्होंने चेन्नई के एक कॉलेज से बीटेक किया है. वह पेशे से इंजीनियर हैं. कुछ दिनों तक उन्होंने मुंबई में काम किया. शुरू से ही उन्हें कैफे खोलने का मन था. इसके लिए उन्होंने कुछ समय के लिए एक कैफे में काम किया. एक दिन उस कैफे में ऐसे लोग काम मांगने के लिए आये जो बोल और सुन नहीं सकते थे. उन्हें वहां काम नहीं दिया गया. बस उसी घटना से उनको प्रेरणा मिली और शुरू हो गया BM Cafe.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव