Dengue Case: यूपी में डेंगू का प्रकोप, 9 हजार के करीब पहुंची मरीजों की संख्या, अब तक 10 संक्रमितों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, लखनऊ में इस साल अब तक डेंगू के 1,430 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि प्रयागराज 1,432 केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा अयोध्या से 629 मामले सामने आए हैं. राज्य में मरीजों की कुल संख्या 9 हजार के करीब पहुंच चुकी है.

By Sohit Kumar | November 8, 2022 7:16 AM
feature

Dengue Case In UP: उत्तर प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रयास नाकामयाब साबित हो रहे हैं. लखनऊ समेत राज्य के अलग-अलग इलाकों में ये संक्रमण तेजी से फेल रहा है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, लखनऊ में इस साल अब तक डेंगू के 1,430 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि प्रयागराज 1,432 केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा अयोध्या से 629 मामले सामने आए हैं.

यूपी में 9 हजार के करीब डेंगू के मामले

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल डेंगू के 25,383 मामले दर्ज किए गए थे. इसकी तुलना में इस साल 6 नवंबर तक डेंगू के 8,963 मामले सामने आए हैं. आंकड़ों को लेकर उपमुख्यमंत्री और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, ‘हम इस साल डेंगू संक्रमण की संख्या को कम करने में सक्षम हैं. इस साल हर दिन औसतन 200 नए डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले साल, यह औसत प्रति दिन 300 मामले थे.’

डेंगू से अब तक 10 मरीजों की मौत

इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि, पिछले साल 25 लोगों की मौत की तुलना में इस साल डेंगू से 10 मौतें हुई हैं. बुखार होने पर मरीज 1075 डायल कर सकते हैं. डेंगू के मरीजों के लिए 3800 बेड रिजर्व हैं. इस संख्या को जरूरत के अनुसार बढ़ाया जा सकता है.

Also Read: Dengue Case: गोरखपुर में डेंगू के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, टूटा 5 साल का रिकॉर्ड

लखनऊ में सोमवार को डेंगू के 40 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य टीमों लगातार एंटी-लार्वा स्प्रे कर रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, लखनऊ में ब्लड बैंकों में 1,082 यूनिट प्लेटलेट्स उपलब्ध हैं. ‘एहतियाती उपाय के रूप में, मच्छरदानी का उपयोग किया जाना चाहिए. मच्छरों के प्रजनन से बचने के लिए रुके हुए पानी को जल्द से जल्द साफ किया जाना चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version