Gorakhpur: CM योगी देंगे 1821 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, जलभराव, जाम और सीवर की समस्या से मिलेगी निजात

Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर 27 नवंबर को गोरखपुर आएंगे. सीएम यहां 1821 करोड़ 61 लाख रुपए लागत की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. यह कार्यक्रम वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित होगा.

By Sohit Kumar | November 24, 2022 10:51 AM
feature

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर 27 नवंबर को गोरखपुर आएंगे. सीएम यहां 1821 करोड़ 61 लाख रुपए लागत की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. यह कार्यक्रम वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित होगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गोरखपुर के गोडधोईय नाला, खजांची फ्लाईओवर, गोरखपुर शिविर योजना सहित कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

जाम और जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को दोपहर बाद लगभग 4 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे. उसके बाद वह वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर गोरखपुर के विकास की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद गोरखपुर के विकास के साथ-साथ शहर के लोगों को जाम और जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी. इस परियोजनाओं में सीवरेज व्यवस्था भी शामिल है. इसके तैयार हो जाने पर रोहिन नदी में प्रदूषित जल नहीं गिरेगा. 21 वार्डों में शिवरेज व्यवस्था ठीक हो सकेगी.

बिछाई जाएगी सीवर लाइन

रोहिन नदी में गिरने वाले तीन नालों से संबंधित 21 वार्डों को शिविर नेटवर्क से आच्छादित किया जाएगा. इस पर 561 करोड़ 34 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. इस योजना के अंतर्गत 188.47 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जाएगी. इसमें 30 एमएलडी का एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित किया जाएगा. इसमें 43 हज़ार 963 सीवर गृह संयोजन का लाभ मिलेगा.

शादी के बंधन में बंधेंगे 1000 से अधिक जोड़े

वहीं, 28 नवंबर को मुख्यमंत्री चंपा देवी पार्क में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां 1000 से अधिक जोड़े मुख्यमंत्री की मौजूदगी में शादी के बंधन सूत्र में बंधेंगे. इसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version