Varanasi News: सीएम योगी काशी में आज UHC कार्यक्रम में होंगे शामिल, 86 लाख की परिजनाओं की देंगे सौगात

Varanasi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी में 'यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन,पूजन करेंगे, फिर करीब 1.45 बजे डॉ सम्पूर्णानंद विवि पहुंचेंगे, जहां वे प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

By Sohit Kumar | December 11, 2022 7:59 AM
an image

Varanasi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर से वाराणसी के लिए रवाना होंगे. सीएम योगी आज करीब 11.30 बजे वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचेंगे. यहां से 11.50 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा पहुंचेंगे. जहां वे यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 1.15 बजे काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन,पूजन करेंगे, फिर करीब 1.45 बजे डॉ सम्पूर्णानंद विवि पहुंचेंगे, जहां वे प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

सीएम योगी आज काशी को चार परियोजनाओं की देंगे सौगात

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां 86.28 लाख रुपए से अधिक के ग्रामीण विकास कार्यों की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री जिन चार परियोजनाओं की सौगात देंगे उनमें 17 लाख 46 हजार से बर्थराकला गांव में बहुउद्देश्यी भवन और 27 लाख से तीन गावों में प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट, इसके अलावा 24 लाख 36 हजार रुपए से छह गांवों में अंत्येष्टि स्थल का शिलान्यास, साथ ही दो गांवों में 17.46 लाख रुपए से बहुउद्देशीय पंचायत भवनों का लोकार्पण करेंगे. काशी में आज मुख्यमंत्री छात्रों को लैपटॉप के साथ ही करीब आधा दर्जन लाभार्थियों को आवास के प्रमाणपत्र सौंपेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version