Ban On PFI: सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने पीएफआई पर लगे बैन का क‍िया स्‍वागत, बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष बोले…

प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी पीएफआई बैन पर ट्वीट करते हुए कहा, 'आरंभ है प्रचंड...देश की एकता एवं अखंडता पर लगातार चोट करने वाले PFI समेत 8 इस्लामिक संगठनों को बैन करना इस्लामिक जिहाद एवं कट्टरवाद के ख‍िलाफ एक निर्णायक कदम है.'

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2022 2:14 PM
an image

Ban On PFI: केन्‍द्र सरकार ने पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) और 8 सहयोगी संगठनों पर देश व‍िरोधी गत‍िव‍िध‍ियों के चलते UAPA के तहत पांच साल का प्रतिबंध लगाया है. केंद्र के इस फैसले का यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ नेद स्‍वागत किया है. उन्‍होंने कहा क‍ि क‍िसी भी ऐसे देशविरोधी संगठन पर बैन लगाना देशह‍ित में है. केंद्र का यह फैसला स्‍वागत योग्‍य है. उन्‍होंने कहा, ‘यह ‘नया भारत’ है, यहां आतंकी, आपराधिक और राष्ट्र की एकता व अखंडता तथा सुरक्षा के लिए खतरा बने संगठन एवं व्यक्ति स्वीकार्य नहीं.’

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ के आध‍िकार‍िक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया है, ‘राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके अनुषांगिक संगठनों पर लगाया गया प्रतिबंध सराहनीय एवं स्वागत योग्य है. यह ‘नया भारत’ है, यहां आतंकी, आपराधिक और राष्ट्र की एकता व अखंडता तथा सुरक्षा के लिए खतरा बने संगठन एवं व्यक्ति स्वीकार्य नहीं.’ सीएम योगी की ही तर्ज पर यूपी भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी पीएफआई बैन पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘आरंभ है प्रचंड…देश की एकता एवं अखंडता पर लगातार चोट करने वाले PFI समेत 8 इस्लामिक संगठनों को बैन करना इस्लामिक जिहाद एवं कट्टरवाद के ख‍िलाफ एक निर्णायक कदम है. देशहित में लिये गए इस ठोस कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और गृहमंत्री अम‍िश शाह का आभार.’

Also Read: गोरखपुर में 16 करोड़ की सौगात से सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शक्ति उपासना का शुभारंभ, जानें खूबियां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version