Republic Day 2022: सीएम योगी ने गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं, देशवासियों से की ये अपील
Republic Day 2022: 73वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गजों ने जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2022 8:34 AM
Republic Day 2022: देश में आज यानी 26 जनवरी के दिन पूरे हर्षोल्लास के साथ 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. यही वो तारीख है, जब देश की आजादी के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान अपनाया था, और समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को पूरे सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला. इस मौके पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गजों ने जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
हमारा गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है।
आइए, हम 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हमारा गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है. आइए, हम ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण हेतु संकल्पित हों. जय हिंद!
73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आइये, इस राष्ट्रीय पर्व पर हम सभी राष्ट्र की सेवा करते हुए इसकी एकता और अखण्डता की रक्षा करने का संकल्प करें.
समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
राजधानी लखनऊ में 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर विधानसभा से लेकर चारबाग स्टेशन रोड तक तिरंगे के रंग में सराबोर है. यहां लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. लखनऊ में लोग अपने परिवार के साथ गणतंत्र दिवस की परेड को देखने के लिए अभी से लाइन लग कर खड़े हैं. हर बड़े से लेकर बच्चे तक तिरंगा अपने सीने से लगाकर घूम रहे हैं.