मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उप चुनाव में भाजपा की विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई! यह शानदार जीत डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट जन-विश्वास का प्रतीक है. आभार गोला गोकर्णनाथवासियों.’ लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट से भाजपा के अमन गिरी ने 32 हजार से ज्यादा के अंतर से सपा के विनय तिवारी को हराया.
अमन गिरी पहले ही राउंड से आगे रहे
दरअसल, गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव में रविवार को वोटों की काउंटिंग हुई. यहां बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी ने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को हराकर बड़ी जीत दर्ज की. इस चुनाव में अमन गिरी को करीब 1.20 लाख और सपा प्रत्याशी को करीब 82 हजार वोट मिले. हालांकि, काउंटिंग शुरू होने के बाद अमन गिरी पहले ही राउंड से आगे रहे. अमन गिरी गोला गोकर्णनाथ के पूर्व बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के बेटे हैं. यहां अरविंद गिरी के निधन के बाद उपचुनाव हुआ था. उनका निधन छह सितंबर को हुआ था.
बीजेपी का सुशासन
वहीं, गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा था, ‘यूपी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि को यहां की जनता जनार्दन भारी अंतर से विजयी बना रही है. एक बार फिर कमल खिलेगा और साइकिल पंचर होगी. सपा का गुंडागर्दी का अंत समय है. बीजेपी का सुशासन, विकास और राम राज्य को जनता का आशीर्वाद है.’
Also Read: UP By-Election: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में BJP के अमन गिरी 32 हजार वोट से जीते, सपा के विनय तिवारी हारे