UP Election 2022: सपा की सूची में शामिल आपराधिक छवि के कैंडिडेट पर CM योगी का सवाल, बोले- यही इनका चरित्र

सीएम योगी ने कहा कि कैराना में हिंदू पलायन के लिए जिम्मेदार लोगों को टिकट देना, मुजफ्फरनगर के दंगाइयों को टिकट देना, बुलंदशहर और लोनी में हिस्ट्रीशीटर को टिकट देना इस समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन के चरित्र को उजागर कर देता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2022 4:34 PM
an image

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर अब तक घोषित किए गए उम्मीदवारों को लेकर कड़ा प्रहार कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘माफियावाद’ को समाजवादी पार्टी बढ़ावा दे रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से कहा, ‘उन्होंने (समाजवादी पार्टी ने) अपराधियों को टिकट दिया है…कैराना, बुलंदशहर (या अन्य क्षेत्र)…यह उनकी आपराधिक मानसिकता को दर्शाता है…वे एक बार फिर राज्य में ‘माफियावाद’ लाना चाहते हैं.’ इसके पहले भी सपा की ओर से जारी की गई सूची में आपराधिक छवि के नेताओं को वरीयता देने को लेकर उठा चुके हैं.

Also Read: UP Election: BJP ने कैंडिडेट के नाम दर्ज मुकदमों की बताई वजह, डिप्टी CM मौर्य पर दर्ज FIR की दी जानकारी

उन्होंने इसके पहले एक बयान देकर कहा था कि भाजपा की ओर से जारी की गई पहली सूची को जिसने भी देखा है वह उसकी प्रशंसा कर रहा है. हालांकि, सपा की ओर दिए गए टिकट को भी सबने देखा है. कैराना में हिंदू पलायन के लिए जिम्मेदार लोगों को टिकट देना, मुजफ्फरनगर के दंगाइयों को टिकट देना, बुलंदशहर और लोनी में हिस्ट्रीशीटर को टिकट देना इस समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन के चरित्र को उजागर कर देता है. ऐसे पेशेवर अपराधियों को टिकट देकर सत्ता में लाना और लोगों का शोषणा रवाना ही इनका सामाजिक न्याय है और यह इनके टिकट में भी स्पष्ट झलकता है. अब इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सपा की ओर सवाल उछाल दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version