UP News: प्रियंका गांधी वाड्रा फिर से हुईं कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
प्रियंका गांधी वाड्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. प्रियंका गांधी ने खुद ट्वीट कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है.
By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2022 9:11 AM
Lucknow News: कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. प्रियंका गांधी ने खुद ट्वीट कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. उन्होने बताया कि एक बार फिर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. साथ ही सभी प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही है.
Tested positive for covid (again!) today. Will be isolating at home and following all protocols.
प्रियंका गांधी ने आज सुबह कोरोना संक्रमित होने की सूचना एक ट्वीट करके दी है. जिसमें उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘आज कोरोना पॉजिटिव आई हूं (फिर से). घर में आइसोलेट हूं और कोरोना के सभी नियमों का पालन कर रही हूं.’
दरअसल, इससे पहले प्रियंका गांधी 3 जून को कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. उसी समय प्रियंका की मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उस समय प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बताया था कि. उन्होंने कोरोना के हल्के लक्षण दिखने पर अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद प्रियंका गांधी ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया था. साथ ही संपर्क में आए सभी लोगों से अपना ध्यान रखने की अपील भी की थी.