Gorakhpur: अपात्रों को PM आवास देने के आरोप में तत्कालीन सचिव गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के बाद भेजा जेल

पीएम आवास योजना को लेकर गबन करने के मामले में तत्कालिक सचिव प्रियंका नायक को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस ने आरोपित नायक को उनकी बहन के घर राप्तीनगर से गिरफ्तार किया है. जंगल धूषण निवासी रामकिशन चौहान ने सचिव के खिलाफ शिकायत की थी.

By Sohit Kumar | November 18, 2022 8:24 AM
feature

Gorakhpur News: गोरखपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 लाख 90 हजार रुपए गबन करने के मामले में तत्कालिक सचिव प्रियंका नायक को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस ने आरोपित नायक को उनकी बहन के घर राप्तीनगर से गिरफ्तार किया है .जंगल धूषण निवासी रामकिशन चौहान ने सचिव के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके बाद एडीओ पंचायत से शिकायत की जांच कराई थी, जांच में मामला सही मिलने पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.

दरअसल, गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक की तत्कालिक सचिव प्रियंका नायक को पुलिस ने गुरुवार को राप्तीनगर उनकी बहन की घर से गिरफ्तार किया है. सचिव पर आरोप है कि उन्होंने पांच अपात्रों को पीएम आवास आवंटित किया था. साथ ही खाते में पैसा भी भेज दिया था. जिसकी जांच एडीओ पंचायत ने की थी. एडीओ पंचायत की जांच आख्या के बाद परियोजना निदेशक डीआरडीए ने सचिव प्रियंका नायक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. जवाब ना देने पर अधिकारियों ने बीडीओ चरगांवा को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था.

शिकायत मिलने के बाद संज्ञान में आया मामला

पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धूषण निवासी रामकिशन चौहान ने आरोपित सचिव के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद एसडीओ पंचायत ने शिकायत की जांच कराई. जांच में मामला सही मिला, जिसमें यह बात सामने आई कि आरोपी सचिन ने 5 पात्रों को पीएम आवास आवंटित किया था. साथ ही खाते में पैसा भी भेज दिया था.

21 सितंबर 2022 को दर्ज हुआ था मुकदमा

इस मामले में थाना प्रभारी पिपराइच सूरज सिंह ने बताया कि प्रियंका नायक पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर 21 सितंबर 2022 को मुकदमा दर्ज हुआ था. तभी से पुलिस आरोपित सचिव की तलाश कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सचिव अपनी बहन के घर राप्तीनगर में है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें उनकी बहन के घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और उसके बाद जेल भेजा है.

पहले भी सामने आ चुके हैं धांधली के मामले

बताते चलें कि, प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली के मामले कई बार सामने आ चुके हैं. अभी कुछ दिन पहले गोरखपुर महानगर के पॉश इलाके धर्मशाला बाजार में वहां के वर्तमान पार्षद पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले आवासों को अपात्र को देने का आरोप पूर्व पार्षद ने लगाया था. जिसकी जांच भी हो रही थी, लेकिन यह मामला अभी ठंडे बस्ते में दिखता नजर आ रहा है.

रिपोर्टर– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version