लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर हमला : आईपीएस अधिकारी घायल

यहां इज्जतनगर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर सोमवार को उपद्रवियों ने हमला कर दिया. हमले में एक आईपीएस अधिकारी सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि यह मामला इज्जतनगर के कर्मपुर चौधरी का है, जहां लॉकडाउन का पालन कराने गए पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने हमला कर दिया . पुलिस पर हमले की सूचना पर एसपी (नगर) भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा.

By PankajKumar Pathak | April 6, 2020 7:49 PM

बरेली (उप्र) : यहां इज्जतनगर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर सोमवार को उपद्रवियों ने हमला कर दिया. हमले में एक आईपीएस अधिकारी सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि यह मामला इज्जतनगर के कर्मपुर चौधरी का है, जहां लॉकडाउन का पालन कराने गए पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने हमला कर दिया . पुलिस पर हमले की सूचना पर एसपी (नगर) भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा.

इस दौरान आईपीएस अभिषेक वर्मा और अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. एसपी (नगर) रविंद्र सिंह ने बताया कि इज्जतनगर इलाके के कर्मपुर चौधरी में चीता मोबाइल के दो पुलिसकर्मी गांव में लॉकडाउन का पालन कराने गए थे, जहां लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मी बैरियर वन चौकी पर वापस आ गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version