Aligarh News: लोहे की रॉड-मोंगरी से की थी दंपत्ति की हत्या, 3 भेजे गए जेल

देवसैनी के जोगेंद्र व सरवेश देवी के मृत्यु उपरांत किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पति पत्नी दोनों के सिर की हड्डियां टूटी मिली है. रिपोर्ट के अनुसार दोनों के सिर पर कोई भारी वस्तु से हमला किया गया. पुलिस ने आरोपितों के घर से दो लोहे की भारी रॉड और एक लकड़ी की मोंगरी बरामद की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2022 5:02 PM
feature

Aligarh News: अलीगढ़ में क्वार्सी थाना क्षेत्र के देवसैनी गांव रंजिश में नाली के मामूली विवाद को लेकर हुए दो पक्षों में मारपीट व पथराव में पति- पत्नी की मौत हुई थी. पोस्टमार्टम में दोनों के सिर की हड्डियां टूटी मिलीं. पुलिस को घटनास्थल से लोहे की रॉड-मोंगरी मिली, जिससे दम्पत्ति पर हमला हुआ.

दंपत्ति के सिर की हड्डियां मिलीं टूटी

देवसैनी के जोगेंद्र व सरवेश देवी के मृत्यु उपरांत किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पति पत्नी दोनों के सिर की हड्डियां टूटी मिली है. रिपोर्ट के अनुसार दोनों के सिर पर कोई भारी वस्तु से हमला किया गया. पुलिस ने आरोपितों के घर से दो लोहे की भारी रॉड और एक लकड़ी की मोंगरी बरामद की है, जिससे साफ हो गया है कि आरोपितों ने लोहे की रॉड व मोंगरी से दंपत्ति पर हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई.

3 गिरफ्तार और अन्य फरार…

नाली के मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में हुई मार पिटाई में 2 की मौत और तीन गंभीर घायल हुए थे. मामले में घटना वाली रात ही जितेंद्र और अजय को गिरफ्तार कर लिया गया. अगले दिन भूपेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मारपीट में एबल सिंह, उनके बेटे तिलक सिंह, टीटू आदि अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

ये था मामला…

अलीगढ़ के गांव देवसैनी में 27 जून को देर रात गांव के जोगेंद्र बाइक से घर आ रहे थे, नाली टूटी होने से वह गिर कर घायल हो गए. जिस को लेकर उन्होंने गांव के एवल सिंह पर गुस्सा दिखाया, जिनकी आवाज सुनकर के दूसरे पक्ष के लोग वहां आ गए. दोनों पक्षों में ईट पत्थर चले, इसके बाद जोगेंद्र पक्ष ने ऐबल सिंह के घर पर लाठी, फरसा, कुल्हाड़ी आदि लेकर धावा बोल दिया. घर में बंद कर परिवार के सभी सदस्यों से मारपीट की गई. सभी घायलों को जे एन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पर दंपत्ति जोगेंद्र व उनकी पत्नी सर्वेश देवी की मौत हो गई. मृतक दम्पत्ति के बेटे सोनू विशाल, बेटी डोली का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट : व‍िप‍िन सिंह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version