20 नवंबर तक हुए प्रवेश
बता दें सीएसजेएमयू में 20 नवंबर तक प्रवेश हुए हैं. मिड-सेमेस्टर परीक्षा होने के बाद भी कॉलेजों ने करीब 7 हजार विद्यार्थियों को दाखिला दिया है. हालांकि विवि सत्र को नियमित करने के प्रयास में 10 जनवरी से परीक्षा प्रस्तावित कर दी. लेकिन हकीकत तो यह है कि परीक्षा करा पाना संभव नहीं लग रहा है. क्योंकि परीक्षा केंद्र निर्धारित होने के बाद कॉलेजों से आपत्तियां आई हैं, जिसके निस्तारण के बाद अंतिम सूची जारी की जाती है.
Also Read: Kanpur News: कानपुर में आज से रहेगा रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
वहीं परीक्षा का शेड्यूल भी कम से कम 15 दिन पहले जारी होता है,लेकिन विवि के प्रस्तावित तिथि के मुताबिक परीक्षा में सिर्फ 12 दिन ही शेष बचे हुए हैं. विवि के अधिकारी भी मान रहे कि सेमेस्टर परीक्षा की तारीख आगे बढ़ सकती है. हालांकि उनका कहना है कि तैयारी की जा रही है और परीक्षा जनवरी में ही कराई जाएगी.
16 फरवरी को होगा दीक्षांत
सीएसजेएमयू का दीक्षांत समारोह 16 फरवरी को होगा. विवि प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. राजभवन ने दीक्षांत की तिथि पर अंतिम मुहर लगा दी है. विवि ने पहली बैठक कर समितियां गठित करने के साथ अलग-अलग जिम्मेदारी दी है. दीक्षांत में मिलने वाले पदकों की सूची भी एक सप्ताह के अंदर तैयार की जाएगी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. पिछले दीक्षांत की भांति ही कमेटियां बनाई गई हैं.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी