अलीगढ़ के संजय माहेश्वरी से थी अच्छी दोस्ती
अलीगढ़ हेल्पलाइन के संस्थापक राज सक्सेना मलखान से दिल से जुड़े थे. राज सक्सेना ने कहा कि, अत्यंत दुख के साथ दिवंगत दीपेश भान जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. परम पिता से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवारजनों को इस गहरे दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे. अलीगढ़ में कई बार मलखान को बुलाने वाले माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब के संरक्षक संजय माहेश्वरी ने कहा कि दीपेश मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे. हम लोग जब सेट पर मिलते थे, तो खूब हंसी मजाक और बातें हुआ करती थी.
शुक्रवार को दोनों की हुई थी फोन पर बात
उन्होंने कहा कि, वे अलीगढ़ भी कई बार आए थे. कल दोपहर को 1:30 बजे भी उनका मेरे पास फोन आया था और काफी लंबी बातचीत हुई थी. उनके निधन के चलते मैंने एक अच्छा दोस्त खो दिया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. अलीगढ़ के सिंगर आयुष सक्सेना ने कहा कि ‘भाभीजी घर पर है’ के बहुचर्चित कलाकार मलखान के आकस्मिक निधन से आज ह्रदय बहुत उदास है. ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दे. साथ ही उनके सभी चाहने वालों को अपार दुख सहने की क्षमता दे.
मलखान की उठावनी में अलीगढ़ से होंगे ये शामिल
भाभी जी घर पर हैं के किरदार मलखान की उठावनी में अलीगढ़ से समाजसेवी सुमित सर्राफ और माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब के संरक्षक संजय माहेश्वरी जाएंगे. संजय माहेश्वरी ने बताया कि मलखान जी के निधन की सुनकर रुका तो नहीं जा रहा, परंतु पहुंचते-पहुंचते उनके दर्शन भी नहीं हो सकेंगे. मलखान जी की उठावनी में जरूर शरीक होकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे.
क्रिकेट खेलते समय अचानक गिरने से दीपेश भान की मौत
एक्टर दीपेश भान का अलीगढ़ से गहरा नाता रहा है. वह 5 महीने पहले एक एलबम की लॉन्चिंग के लिए अंतिम बार अलीगढ़ आए थे. टीवी एक्टर दीपेश भान, जिन्होंने मलखान का किरदार निभाकर ‘भाभीजी घर पर हैं’ सीरियल में चार चांद लगा दिए आज उनके निधन से शो अधुरा हो गया है. मलखान शनिवार को क्रिकेट खेलते हुए अचानक गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दीपेश भान के आकस्मिक निधन से टीका मलखान की जोड़ी हमेशा के लिए जुदा हो गई.
Also Read: ‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम ‘मलखान’ का निधन, क्रिकेट खेलते समय अचानक गिरने से दीपेश भान की मौत
रिपोर्ट- चमन शर्मा