UP: गोरखपुर में डेंगू के नए मरीजों ने बढ़ाई चिंता, देर से जागे मलेरिया विभाग ने शुरू किया जागरूकता अभियान

Gorakhpur News: गोरखपुर में डेंगू की जांच में तीन नए मरीज मिलने के बाद यहां रोगियों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए मलेरिया विभाग ने लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ छिड़काव कार्य भी शुरू कर दिया है.

By Sohit Kumar | September 30, 2022 8:56 AM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर में डेंगू (dengue) के मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते गुरुवार के दिन डेंगू की जांच में तीन लोग पॉजिटिव पाए गये हैं. अब जिले में डेंगू के रोगियों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए मलेरिया विभाग ने लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ छिड़काव कार्य भी शुरू कर दिया है.

मलेरिया विभाग की टीम ने दुकानदारों को दिए नोटिस

मलेरिया विभाग नें शाहपुर थाना और रोडवेज वर्कशॉप समेत राप्ती नगर क्षेत्र में कबाड़ की दुकानों पर टायरों में जमा पानी की जांच की, जिसमें 142 टायरों में मच्छरों के लारवा मिले हैं. जिसके बाद मलेरिया विभाग की टीम ने उसे नष्ट करने के बाद 6 दुकानदारों को नोटिस भी थमा दिया है. गोरखपुर के मलेरिया नियंत्रण अधिकारी अंगद सिंह ने जानकारी दी है कि गोरखपुर में डेंगू की जांच में 3 नए मरीज मिले हैं.

गोरखपुर में कहां मिले डेंगू के तीन नए मरीज

गोरखपुर में प्राप्त तीन मरीजों में बिछिया कॉलोनी की 13 वर्षीय बालिका की पुष्टि हुई है. उसे कुछ दिनों से बुखार आ रहा था. वहीं डोहरिया बाजार के 26 वर्षीय युवक और गगहा के गड़ही गांव में 20 वर्षीय युवती भी डेंगू की चपेट में आई है. जिसके बाद से स्वास्थ्य टीम ने उनके परिवार वालों का भी नमूना लिया है. वहीं ऐसे कबाड़ और टायर की दुकान चलाने वाली सभी 6 दुकानदारों को नोटिस देने के बाद हिदायत भी दी गई है कि अगर आगे से पुनः एक सप्ताह बाद लार्वा मिलता है तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: दिल्ली और एमपी में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, आप भी हो सकते हैं ग्रसित, जानिए लक्षण और बचाव के उपाये
समय रहते नहीं जागा मलेरिया विभाग

दरअसल, गोरखपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अब कहीं जाकर मलेरिया विभाग जागा है और शहर में छिड़काव के साथ-साथ दुकानों और ऐसे स्थानों की जांच की जा रही है, जहां पानी इकट्ठा हो रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि मलेरिया विभाग अगर बरसात के पहले ही लोगों को जागरूक कर देता, तो डेंगू के मरीज लगातार नहीं मिलते.

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version